सोनीपत: सरकार से आश्वासन मिलने के बाद गुमड़ गांव के लोगों ने जाम खोल दिया है. गुमड़ गांव के लोग पिछले करीब 16 घंटे से दो शवों को सड़क पर रखकर जाम लगाकर बैठे थे. जिसके बाद आज आश्वासन मिलने के बाद गुमड़ गांव के लोगों ने सड़क को खोल दिया और दोनों शवों को अंतिम संस्कार कराया जा रहा है.
गुमड़ गांव के एक ग्रामीण ने बताया कि वो शुक्रवार से मांगों को लेकर सड़क जाम करके बैठे थे. अब सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि मृतकों के परिजनों को दो दिन के अंदर मुआवजा दिया जाएगा, जिसके बाद उन्होंने जाम खोला है.
बता दें कि जहरीली शराब पीने के बाद हुई मौतों से आक्रोशित गुमड़ गांव के लोगों ने सड़क जाम किया था. उसके बाद लगभग 16 घंटे बीत जाने के बाद जब सरकार और प्रशासन के नुमाइंदे वहां पहुंचे तो आश्वासन दिया गया कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए.
मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान
हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि जिनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है उनके परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. दरअसल सोनीपत और पानीपत के कई हिस्सों में जहरीली शराब पीने से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गी थी.
प्रशासन ने गुमड़ गांव में चलाया सर्च अभियान
गौरतलब है कि जहरीली शराब के सेवन से गन्नौर के गुमड़ गांव में पांच लोगों की मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. पुलिस प्रशासन गुमड़ गांव में सर्च अभियान चला रही है, ताकि जहरीली शराब से जुड़े आरोपियों को पकड़ सकें.
ये भी पढ़िए: जहरीली शराब मामला: गुमड़ गांव के लोगों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम
बता दें कि सोनीपत जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. अभी भी कई अन्य व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है. इसी तरह का एक मामला पानीपत जिले में भी मिला है. जहां लगभग आधा दर्जन व्यक्तियों की भी जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है.