सोनीपत: बिजली की समस्या से परेशान होकर चार गांवों के ग्रामीण शुक्रवार को सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक से मिले. खरखौदा में बिजली किल्लत झेल रहे क्षेत्र के चार गांव मंडोरा, तुर्कपुर, थाना खुर्द और मंडोरी के ग्रामीण एकत्रित होकर पहले सांसद रमेश कौशिक से मिले उसके बाद ग्रामीण बिजली निगम के एसई कार्यालय पहुंचे.
इस दौरान गांवों में पर्याप्त बिजली आपूर्ति करने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि कुछ घंटे बिजली आने के कारण बिजली पर आधारित काम ठप्प पड़ गए हैं. बच्चों को जहां पढ़ाई करने में दिक्क्त होती है वहीं रात के समय बिजली नहीं आने से सभी परेशान हैं.
बिजली की कमी के कारण उनके घरों में लगे इन्वर्टर भी जवाब दे जाते हैं. इसलिए उनकी समस्या का समाधान किया जाए और बिजली सप्लाई का समय बढ़ाया जाए. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें बिजली आपूर्ति का समय बढ़ाने का आश्वासन दिया गया है, अगर ऐसा नहीं होता है वे दोबारा से सांसद व अधिकारियों से मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में शुक्रवार को मिले 251 कोरोना केस, तीन की हुई मौत