सोनीपत: गोहाना के रामगढ़ गांव में पिछले कई महीनों से पानी का सकंट चल रह है. पानी के संकट के चलते ग्रामीण महिलाओं को कई किलोमीटर चिलचिलाती धूप में चलकर दूर खेतों से पानी लाना पड़ता है. इतना ही नहीं गांव में एक ही नल होने से गांव की महिलाओं को कई-कई घंटे लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है.
ग्रामीणों की मानें तो गांव में तीन दिन में मात्र दो घंटे के लिए पीने के पानी की सप्लाई होती है. लेकिन सप्लाई का पानी भी खारा हो चुका है जिसके चलते ग्रामीण पीने का पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों और नेताओं से इस मामले की शिकायत कर चुके हैं. लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.
अब तो आलम ये हो गया है कि ग्रामीण महिलाएं अपने घर के सभी काम छोड़कर सुबह से ही पानी के लिए निकल जाती हैं. लेकिन कोई उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है.