ETV Bharat / state

हरियाणा को आज कई सड़क परियोजनाओं की मिलेगी सौगात, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे शुभारंभ - Haryana Latest News

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को हरियाणा के सोनीपत पहुंचेंगे. यहां 2871.80 करोड़ रुपये की पांच सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

National Highway In Haryana
नितिन गडकरी
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 12:12 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 12:18 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया (National Highway In Haryana) जाएगा. इनमें 334बी, 352ए, 709ए व जीटी रोड पर चौड़ीकरण के बाद तैयार करीब 46 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग शामिल है. इसमें पांच नेशनल हाईवे और दो स्टेट हाईवे शामिल हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इन हाईवे का उद्घाटन करेंगे. इन हाईवे को बनाने में 2871.80 करोड़ रुपये का खर्च आया है.

सोनीपत सेक्टर 15 स्तिथ हुड्डा ग्राउंड में करीब चार बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला, केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल, सोनीपत के सांसद रमेशचंद्र कौशिक, रोहतक से भाजपा सांसद अरविंद शर्मा, भिवानी से सांसद धर्मवीर सिंह, करनाल से सांसद संजय भाटिया, हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह सहित अनेक विधायक पहुंचेंगे.

रविवार को ही अतिरिक्त उपायुक्त शांतनू शर्मा व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया और कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए. एहतियातन पूरे जिले में धारा 144 लागू किया गया है. सुरक्षा के लिए 1200 जवानों की तैनाती की गई है. यही नहीं ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी लगाई गई है.

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया (National Highway In Haryana) जाएगा. इनमें 334बी, 352ए, 709ए व जीटी रोड पर चौड़ीकरण के बाद तैयार करीब 46 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग शामिल है. इसमें पांच नेशनल हाईवे और दो स्टेट हाईवे शामिल हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इन हाईवे का उद्घाटन करेंगे. इन हाईवे को बनाने में 2871.80 करोड़ रुपये का खर्च आया है.

सोनीपत सेक्टर 15 स्तिथ हुड्डा ग्राउंड में करीब चार बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला, केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल, सोनीपत के सांसद रमेशचंद्र कौशिक, रोहतक से भाजपा सांसद अरविंद शर्मा, भिवानी से सांसद धर्मवीर सिंह, करनाल से सांसद संजय भाटिया, हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह सहित अनेक विधायक पहुंचेंगे.

रविवार को ही अतिरिक्त उपायुक्त शांतनू शर्मा व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया और कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए. एहतियातन पूरे जिले में धारा 144 लागू किया गया है. सुरक्षा के लिए 1200 जवानों की तैनाती की गई है. यही नहीं ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी लगाई गई है.

ये भी पढ़ें-आज आम आदमी पार्टी का दामन थामेंगे टीएमसी नेता अशोक तंवर? मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 4, 2022, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.