सोनीपत: गांव नाहरी में ईंट-भट्ठे पर काम कर रहे दो मजदूरों की हत्या के बाद सनसनी फैल गई है. वारदात की सूचना मिलने के बाद कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया गया है. इस मामले में एक मजदूर की पहचान अमरूदीन निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई. साथ ही दूसरे शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला अमरूदीन नाम का मजदूर अपने एक अन्य साथी के साथ सोनीपत के नाहरी गांव में ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने आया था. लेकिन बीती देर रात उसके हत्यारों ने उसके साथ-साथ उसके एक साथी को भी मौत के घाट उतार दिया. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. पुलिस ने अमरूदीन के परिजनों को इस मामले की जानकारी दे दी है.
मामले की जांच जारी
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रविन्द्र ने बताया कि ईंट-भट्ठा पर दो मजदूरों की हत्या हुई है. रोड मारकर दोनों की हत्या की गई है. वहीं एक मजदूर अमरूदीन निवासी अलीगढ़ है तो एक मजदूर की पहचान नही हो पाई है. पुलिस फिलहाल मामले में जांच कर रही है.