सोनीपत: हरियाणा के कई इलाकों में हो रही तेज बारिश (Heavy rain in Sonipat) ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सोनीपत में तो ये बारिश दो परिवारों के लिए आफत की बारिश साबित हुई है. यहां तेज बारिश की वजह से बिजली के खंभे में करंट आ गया जिसकी चपेट में आने से राहुल नाम के एक छात्र की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में एक 21 वर्षीय रितिक नाम के युवक की भी करंट लगने से मौत हुई है. बताया जा रहा है कि रितिक का कल जन्मदिन था.
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत में ककरोई रोड पर रहने वाला राहुल नाम का एक छात्र कोरोना वैक्सीन लगवाकर घर लौट रहा था. लेकिन तेज बारिश की वजह से सड़क पर लगे बिजली के खंभों में करंट आ गया. जैसे ही राहुल ने खंभे पर हाथ लगाया तो करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. वहीं पीड़ित परिजनों ने बिजली विभाग को राहुल की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमने कई बार बिजली विभाग और सीएम विंडो पर इन खंभों की खस्ता हालत को लेकर शिकायत की थी. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. आज प्रशासन की लापरवाही की वजह से हमारे बेटे की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में फटा पानी का 'ज्वालामुखी', देखें हैरान करने वाला वीडियो
वहीं दूसरी घटना में गढ़ी घसीटा गांव की है जहां अपनी दुकान का शटर खोलते हुए 21 वर्षीय रितिक की मौत हो गई. सबसे दुखद बात ये की कल रितिक का जन्मदिन था और उसी दिन उसकी जान चली गई जिसके बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस मामले की जांच कर रहे चौकी इंचार्ज राम कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी की राहुल और रितिक नाम के दो युवकों के शवों को एक नीजी अस्पताल लाया गया है. जिनकी मौत करंट लगने से हुई है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों की शिकायत पर बिजली विभाग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.