ETV Bharat / state

Road Accident in Sonipat: अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, 3 घायल - Sonipat Latest News

सोनीपत में अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में 3 लोग घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Road Accident in Sonipat)

Road Accident in Sonipat
सोनीपत में रोड एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत
author img

By

Published : May 30, 2023, 4:31 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. रोड एक्सीडेंट का नया मामला सोनीपत जिले में सामने आया है. सोनीपत में अलग-अलग रोड एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस की टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, सोमवार को माहरा गांव के पास रात को दो मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में महिला समेत दो घायल हो गए. घायल को इलाज के लिए खानपुर मेडिकल भेजा गया है. मृतक की पहचान टिंकू के रूप में हुई है.

जींद निवासी प्रवीण ने बताया कि वह रात को अपने भाई टिंकू और राजेश्वरी के साथ मोटरसाइकिल पर गोहाना जा रहा था. सोमवार रात 10:30 बजे माहरा के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से वह सड़क पर गिर गए, राहगीरों ने आनन-फानन में दोनों भाई को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसके भाई टिंकू को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार सलिमसर माजरा के पास तेज रफ्तार डम्पर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि मृतक का दोस्त घायल हो गया. घायल को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान अंकित के रूप में हुई है, जबकि अंकित का दोस्त राहुल हादसे में घायल है. पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग थानों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: करनाल में देर रात सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, रातभर शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन

सोनीपत: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. रोड एक्सीडेंट का नया मामला सोनीपत जिले में सामने आया है. सोनीपत में अलग-अलग रोड एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस की टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, सोमवार को माहरा गांव के पास रात को दो मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में महिला समेत दो घायल हो गए. घायल को इलाज के लिए खानपुर मेडिकल भेजा गया है. मृतक की पहचान टिंकू के रूप में हुई है.

जींद निवासी प्रवीण ने बताया कि वह रात को अपने भाई टिंकू और राजेश्वरी के साथ मोटरसाइकिल पर गोहाना जा रहा था. सोमवार रात 10:30 बजे माहरा के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से वह सड़क पर गिर गए, राहगीरों ने आनन-फानन में दोनों भाई को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसके भाई टिंकू को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार सलिमसर माजरा के पास तेज रफ्तार डम्पर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि मृतक का दोस्त घायल हो गया. घायल को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान अंकित के रूप में हुई है, जबकि अंकित का दोस्त राहुल हादसे में घायल है. पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग थानों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: करनाल में देर रात सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, रातभर शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.