सोनीपत: गन्नौर से दो कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं. इन दो नए मामलों के साथ सोनीपत जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा 86 हो गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त डॉ. सिंह ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गन्नौर में मिले दोनों नए मरीजों का जुड़ाव सब्जी मंडी गन्नौर से है. इनमें एक व्यक्ति अशोक नगर गन्नौर का निवासी है, जिसकी आयु 63 साल है. ये व्यक्ति गन्नौर मंडी में फल विक्रेता है.
उपायुक्त ने कहा कि दूसरा पॉजिटिव केस गन्नौर के शास्त्री नगर इलाके का है. शास्त्री नगर का 53 वर्षीय व्यक्ति कोरोन संक्रमित मिला है. ये व्यक्ति गन्नौर मंडी में सब्जी विक्रेता है. इनकी संपर्क में आए चार लोगों को क्वारेंटीन किया गया है. सभी की जांच की जा रही है.
जिले से जांच के लिए 3623 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 2727 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. अभी 896 लोगों की रिपोर्ट की जांच जारी है. प्राप्त हुई रिपोर्ट में 86 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शेष 2641 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पॉजिटिव मामलों में दो पॉजिटिव केस जमात से हैं.
उपायुक्त ने कहा कि जमातियों का आंकड़ा 224 ही है. इनमें से 214 के सैंपल लिए गए, जिनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. शेष 212 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह राई में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में 321 लोगों को रखा गया. जिनमें से 247 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां से 38 लोगों को आइसोलेशन वार्डों में भी स्थानांतरित किया गया है. 156 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में रखा गया है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
कोरोना पॉजिटिव के नौ मरीज ठीक हुए
उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के सोनीपत के नौ मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. अत लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना के बीमार ठीक हो सकते हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों आधार पर बताया कि तीन पॉजिटिव मरीज ठीक होने के बाद 6 मई को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिए गए. इसके पहले 2 मई को दो मरीज तथा 23 अप्रैल को दो मरीज व 20 अप्रैल को एक मरीज और 2 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव के एक मरीज ने रिकवरी की है.