ETV Bharat / state

डबल मर्डर से दहला रायपुर गांव, दो युवकों की धारदार हथियार से गला रेतकर हुई हत्या

जिले के गांव रायपुर के पास डी ब्लॉक में दो युवकों का शव बरामद हुआ. धारदार हथियार से गला रेतकर दोनों की हत्या की गई.

दो युवकों की गला रेतकर हुई हत्या
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 11:30 PM IST

सोनीपत: रायपुर गांव के पार्श्व नाथ सिटी के डी ब्लॉक में दो युवकों का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

double murder
दो युवकों की गला रेतकर हुई हत्या

डबल मर्डर से फैली सनसनी
पुलिस की माने तो दोनों युवकों की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है. दोनों युवकों की पहचान हिमांशु और दीपांकर के रुप में हुई है और ये रायपुर के रहने वाले हैं.

हत्या की वजहों का पता नहीं
पुलिस का कहना है कि मौके से शराब की बोतल बरामद हुई है और दोनों युवकों के शरीर पर 10 से 15 निशान है. बहरहाल अभी हत्या की वजहों का पता नहीं चला है. पुलिस युवकों के परिजनों से उनके बारे में जानकारी ले रही है. बहरहाल अभी हत्या की वजहों का पता नहीं चला है.

सोनीपत: रायपुर गांव के पार्श्व नाथ सिटी के डी ब्लॉक में दो युवकों का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

double murder
दो युवकों की गला रेतकर हुई हत्या

डबल मर्डर से फैली सनसनी
पुलिस की माने तो दोनों युवकों की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है. दोनों युवकों की पहचान हिमांशु और दीपांकर के रुप में हुई है और ये रायपुर के रहने वाले हैं.

हत्या की वजहों का पता नहीं
पुलिस का कहना है कि मौके से शराब की बोतल बरामद हुई है और दोनों युवकों के शरीर पर 10 से 15 निशान है. बहरहाल अभी हत्या की वजहों का पता नहीं चला है. पुलिस युवकों के परिजनों से उनके बारे में जानकारी ले रही है. बहरहाल अभी हत्या की वजहों का पता नहीं चला है.

NEWS BY : SANJEET CHOUDHARY, SONIPAT
SLUG_DOUBLE_MURDER_NEWS
FEED PATH.   MAIL LINKS ATTATCHED

सोनीपत में दो हत्याओं से फैली सनसनी पार्श्वनाथ सिटी में दो दोस्तों की गला रेतकर बेरहमी से  की गई हत्या शवों पर तेजधार हथियार से  किए गए  दर्जनों वार पुलिस जांच में जुटी...
एंकर 
सोनीपत के गांव रायपुर के पास पार्श्वनाथ सिटी के डी ब्लॉक में शनिवार देर रात दो युवकों की गला रेत कर बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई हत्यारों ने  दोनों शव पर  तेजधार हथियार से  दर्जनों  वारकर  बेरहमी के साथ  दोनों को मौत के घाट उतारा है दोनों युवक गांव रायपुर के रहने वाले हैं और दोनों आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है हालांकि पुलिस ने मौके से शराब की बोतल भी बरामद की है और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोनीपत के सामान्य अस्पताल में शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दी है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है 

Vo1

सोनीपत में पार्श्वनाथ सिटी में दो दोस्तों की गला रेत कर हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई... पुलिस को पार्श्वनाथ सिटी में दो युवकों की हत्या की सूचना मिली... मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में तफ्तीश की तो पता चला कि दोनों युवक रायपुर गांव निवासी हिमांशु और दीपांकर सचिन का शव पार्श्वनाथ सिटी के डी ब्लॉक में पड़ा है... जांच में पता चला कि दोनों ही युवकों की गला रेत कर बेरहमी के साथ हत्या की गई है... पुलिस ने युवकों के परिजनों से उनके बारे में जानकारी ली और हत्या के कारणों का पता करने का प्रयास किया... हालांकि परिजन अभी हत्या की वजह नहीं बता पा रहे, उनका कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं है 
Byte _  parijan mritak

Vo2
उधर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की... सदर थाना के साथ-साथ सी आई ए वन और सीआईए टू की टीम भी जांच कर रही है... जांच अधिकारी ने बताया कि दो युवकों के शव पड़े मिलने की सूचना मिली थी दोनों की तेजधार हथियार से हत्या की गई है... मामले की जांच और परिजनों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी... दोनों युवकों का गला रेत ने के साथ साथ उनके शरीर पर तेजधार हथियार के 10 से 15 निशान मिले हैं...
Byte _ janch adhikari sadar thana
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.