ETV Bharat / state

नकल मिलने पर गोहाना शहर में शिफ्ट किए गए दो परीक्षा केंद्र - gohana latest news

गोहाना में दो परीक्षा केंद्र पर नकल के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की. प्रशासन की ओर से दूसरी जगह परीक्षा केंद्रों को शिफ्ट किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Two examination centers shifted in Gohana
Two examination centers shifted in Gohana
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 8:26 PM IST

सोनीपत: गोहाना के गांव रिडाना और रभड़ा में परीक्षा केंद्र पर नकल के मामले सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और गोहाना एसडीम ने दोनों परीक्षा केंद्रो पर कार्रवाई की. इन दोनों परीक्षा केंद्रों को गोहाना शहर के अंदर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. अब गोहाना के जवाहरलाल नेहरू और अनाज मंडी के सरकारी स्कूल में बाकी की परीक्षाएं की जाएंगी.

परीक्षा केंद्रों पर मिली नकल

रिडाना गांव में सरपंच और टीचर मिलकर परीक्षा केंद्र में नकल कराने के मामले में पकड़े गए थे. वहीं रभड़ा गांव में पेपर आउट का मामला सामने आया था. जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की.

नकल मिलने पर गोहाना शहर में शिफ्ट किए गए दो परीक्षा केंद्र

प्रशासन ने शिफ्ट किए परीक्षा केंद्र

गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ का कहना है कि नकल रहित परीक्षा के लिए इन दो परीक्षा केंद्रो पर कार्रवाई की गई है, जिनमें गांव रिडाना के सरपंच और शिक्षक नकल कराते मिले थे. इन केंद्रों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें- गैंगरेप के फर्जी मामले में महिला गिरफ्तार, साथी एसआई फरार

सोनीपत: गोहाना के गांव रिडाना और रभड़ा में परीक्षा केंद्र पर नकल के मामले सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और गोहाना एसडीम ने दोनों परीक्षा केंद्रो पर कार्रवाई की. इन दोनों परीक्षा केंद्रों को गोहाना शहर के अंदर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. अब गोहाना के जवाहरलाल नेहरू और अनाज मंडी के सरकारी स्कूल में बाकी की परीक्षाएं की जाएंगी.

परीक्षा केंद्रों पर मिली नकल

रिडाना गांव में सरपंच और टीचर मिलकर परीक्षा केंद्र में नकल कराने के मामले में पकड़े गए थे. वहीं रभड़ा गांव में पेपर आउट का मामला सामने आया था. जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की.

नकल मिलने पर गोहाना शहर में शिफ्ट किए गए दो परीक्षा केंद्र

प्रशासन ने शिफ्ट किए परीक्षा केंद्र

गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ का कहना है कि नकल रहित परीक्षा के लिए इन दो परीक्षा केंद्रो पर कार्रवाई की गई है, जिनमें गांव रिडाना के सरपंच और शिक्षक नकल कराते मिले थे. इन केंद्रों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें- गैंगरेप के फर्जी मामले में महिला गिरफ्तार, साथी एसआई फरार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.