सोनीपत: जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने लूट की वारदात में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफतार किया है. गिरफतार आरोपी रोहित और मोहित निवासी समचाना जिला रोहतक के रहने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक 11 अगस्त को तालिम निवासी सिलाना ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि दो अज्ञात युवकों ने मटिण्डू रोड की सीमा से उसकी बाइक और फोन छीना है. तालिम की शिकायत पर भारतीय दंज संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़िए: करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोनीपत एसडीएम ने खुलवाया केएमपी-केजीपी एक्सप्रेसवे
खरखौदा थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि टीम में नियुक्त एएसआई युद्धवीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपियों रोहित और मोहित को गिरफतार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.