सोनीपत: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों में तनाव देखने को मिल रहा है. वहीं सोनीपत में कोरोना संक्रमित मरीजों के तनाव को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि भक्त फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में भर्ती मरीजों के तनाव को कम करने के लिए प्रत्येक वार्ड में एलईडी टीवी और म्यूजिक सिस्टम लगाए जा रहे हैं.
बता दें कि शनिवार को देर शाम जिला के चार्ज अधिकारी के मकरंद पांडुरंग की अध्यक्षता में बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में मीटिंग की गई. इस मीटिंग में एसडीएम गोहाना आशीष वशिष्ठ, मेडिकल कॉलेज की निदेशक डॉ. रेणु गर्ग सहित कई चिकित्सक शामिल थे. वहीं इस दौरान ही एलईडी टीवी लगाने का निर्णय लिया गया.
चार्ज अधिकारी के मकरंद पांडुरंग ने बताया कि मेडिकल कॉलेज को कोविड19 अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मरीजों को मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए उनके मनोरंजन की आवश्यकता महसूस की गई. इसी को देखते हुए सभी वार्डों में एलईडी टीवी लगाने का निर्णय लिया गया है.
जिला चार्ज अधिकारी के मकरंद पांडुरंग ने बताया कि इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में 40 हिंदी के समाचार पत्र और सभी प्रमुख प्रकाशित मैगजीन भी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मरीजों को बार-बार गर्म पानी मिले इसके लिए सभी वार्डों के लिए इलेक्ट्रिक कैटल अलॉट कर दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि मरीजों को दिए जा रहे डाइट चार्ट को और अधिक बढ़ाया जाएगा और प्रतिदिन समीक्षा भी की जाएगी. सभी वार्डों में साफ-सफाई से लेकर शौचालयों तक में बेहतरीन व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ के रहने के लिए बेहतरीन व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि बीपीएस महिला यूनिवर्सिटी के रेस्ट हाउस के सभी कमरे और श्रीरामशरणम् आश्रम के सभी कमरों को प्रयोग किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: सीएम खट्टर ने दी उद्योग चलाने की छूट, जारी किए दिशा-निर्देश
वहीं मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन समय-समय पर सेनेटाईज किया जाएगा. इसके लिए अलग से निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी तरह की लापरवाही नहीं हो. वहीं मीटिंग में चार्ज अधिकारी ने निर्देश दिए कि कोविड19 मरीजों को मानसिक रूप से मजबूत रखने के लिए मनोचिकित्सक लगातार काउंसलिंग भी कराई जाए. सोनीपत प्रशासन कोरोना वायरस के मरीजों को लेकर सख्त दिखाई दे रहा है.