सोनीपत: गोहाना-सोनीपत रोड पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया. एक ट्रक गढ्ढों की वजह से सड़क के बीचो बीच पलट गया. गनीमत रही कि ट्रक चालक व परिचालक बाल- बाल बच गए. ट्रक के सड़क के बीच में पलटने से सड़क के दोनों और जाम की स्थिति पैदा हो गई.
जाम की सूचना के बाद मोके पर पहुंची पुलिस ने दो बड़ी क्रेनों की मदद से ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा करवाया. इतना ही नहीं, देर रात हुई बारिश ने भी प्रशासन की पोल खोलने का काम कर दिया. नेशनल हाइवे द्वारा करोड़ों की लागत से तीन बार सड़क के साथ लगते नाले का निर्माण करवाया गया, लेकिन नाले में पानी की निकासी नहीं होने से नालो का सारा गन्दा पानी सड़कों पर खड़ा हो गया जिस के चलते वाहन चालकों को वहां से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं दूसरी ओर सोनीपत रोड के दोनों तरफ भी करोड़ों की लागत से पानी की निकासी के लिए सड़क के दोनों और नाले का निर्माण तीन बार करवाया जा चुका है, लेकिन उसके बावजूद आज हुई बारिश ने प्रशासन व अधिकारियों की पोल खोल कर रख दी. बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से नालियों का गन्दा पानी सड़कों पर खड़ा हो गया, जिसके चलते वहां से आने जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
हालांकि, नाले के निर्माण को लेकर पहले भी कई बार संबंधित विभाग के अधिकारी उच्च अधिकारियों को शियाकत कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई भी अधिकारी इसके बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं है. जिससे साफ जाहिर होता है की कहीं न कहीं अधिकारियों की मिलीभगत से ये सब चल रहा है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.