ETV Bharat / state

मरने से पहले वीडियो बनाकर कहा- दोस्तों ने धोखा दिया, उसके बाद दुकानदार ने कर ली आत्महत्या - राजेंद्र नगर सोनीपत

Shopkeeper Commits Suicide in Sonipat: सोनीपत जिले में कर्ज से परेशान एक दुकानदार ने आत्महत्या कर ली है. मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर अपने कई दोस्तों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. वीडियो में मृतक कह रहा है कि उसके दोस्तों ने उसे धोखा दिया.

Shopkeeper Commits Suicide in Sonipat
Shopkeeper Commits Suicide in Sonipat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 19, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 4:08 PM IST

मरने से पहले वीडियो बनाकर कहा- दोस्तों ने धोखा दिया

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले के राजेंद्र नगर इलाके में कर्ज से परेशान एक दुकानदार ने आत्महत्या कर ली. दुकानदार ने मरने से पहले अपना एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें वो अपने ही कई दोस्तों पर आरोप लगा रहा है. मौत की सूचना के बाद सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल में भेज दिया. सोनीपत सिविल लाइन पुलिस ने शिकायत के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार सोनीपत के राजेंद्र नगर निवासी मनोज पशुओं का चारा बेचने का काम करता था. मंगलवार को उसने अपने घर पर ही सुसाइड करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. दुकानदार ने मरने से पहले अपना एक वीडियो बनाया है, जिसमें वो कहता नजर आ रहा है कि उसके दोस्त राजेश मलिक और मनजीत मलिक की नौकरी लगवाने के लिए उसने सतीश चौधरी को पैसे दिए थे. इस दौरान सतीश चौधरी की मौत हो गई. जिसके बाद मनजीत और राजेश ये पैसा उससे मांग रहे थे.

मृतक ने मौत से पहले कहा है कि उन दोनों ने पैसा वापस पाने के लिए पवन और विनोद भारद्वाज को भी उनके पीछे लगा दिया. उसके दोस्तों ने उसे धोखा दिया है और उसकी मशीनों को भी धोखे से बेच दिया. मशीनों की कीमत करीब 5 लाख थी. कर्जदारों से परेशान हो चुका हूं और इसीलिए अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं. मृतक के बेटे का कहना है कि मेरे पिता पशु चारा बेचने का काम करते थे, लेकिन उनके दोस्तों ने धोखा दिया है. उसी के कारण उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि राजेंद्र नगर में एक दुकानदार ने आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार उसने मरने से पहले एक वीडियो बनाया है और अपने ही दोस्तों पर गंभीर आरोप लगा रहा है. शिकायत के आधार पर 5 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत मोहित हत्याकांड में पुलिस का खुलासा, दोस्त ही निकला हत्यारा, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ये भी पढ़ें- सोनीपत में सरपंच की हत्या का मामला, 2 दिन बाद भी नहीं हुई कोई गिरफ्तारी, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

ये भी पढ़ें- सोनीपत के गोहाना में फ्लिपकार्ट के गोदाम से 20 लाख की लूट, बाइक पर तिजोरी लेकर फरार हुए बदमाश

ये भी पढ़ें- सोनीपत में बैंक कर्मचारियों ने 60 लोगों के खाते से किया 35 लाख रुपये का गबन, 3 आरोपी गिरफ्तार

मरने से पहले वीडियो बनाकर कहा- दोस्तों ने धोखा दिया

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले के राजेंद्र नगर इलाके में कर्ज से परेशान एक दुकानदार ने आत्महत्या कर ली. दुकानदार ने मरने से पहले अपना एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें वो अपने ही कई दोस्तों पर आरोप लगा रहा है. मौत की सूचना के बाद सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल में भेज दिया. सोनीपत सिविल लाइन पुलिस ने शिकायत के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार सोनीपत के राजेंद्र नगर निवासी मनोज पशुओं का चारा बेचने का काम करता था. मंगलवार को उसने अपने घर पर ही सुसाइड करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. दुकानदार ने मरने से पहले अपना एक वीडियो बनाया है, जिसमें वो कहता नजर आ रहा है कि उसके दोस्त राजेश मलिक और मनजीत मलिक की नौकरी लगवाने के लिए उसने सतीश चौधरी को पैसे दिए थे. इस दौरान सतीश चौधरी की मौत हो गई. जिसके बाद मनजीत और राजेश ये पैसा उससे मांग रहे थे.

मृतक ने मौत से पहले कहा है कि उन दोनों ने पैसा वापस पाने के लिए पवन और विनोद भारद्वाज को भी उनके पीछे लगा दिया. उसके दोस्तों ने उसे धोखा दिया है और उसकी मशीनों को भी धोखे से बेच दिया. मशीनों की कीमत करीब 5 लाख थी. कर्जदारों से परेशान हो चुका हूं और इसीलिए अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं. मृतक के बेटे का कहना है कि मेरे पिता पशु चारा बेचने का काम करते थे, लेकिन उनके दोस्तों ने धोखा दिया है. उसी के कारण उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि राजेंद्र नगर में एक दुकानदार ने आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार उसने मरने से पहले एक वीडियो बनाया है और अपने ही दोस्तों पर गंभीर आरोप लगा रहा है. शिकायत के आधार पर 5 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत मोहित हत्याकांड में पुलिस का खुलासा, दोस्त ही निकला हत्यारा, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ये भी पढ़ें- सोनीपत में सरपंच की हत्या का मामला, 2 दिन बाद भी नहीं हुई कोई गिरफ्तारी, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

ये भी पढ़ें- सोनीपत के गोहाना में फ्लिपकार्ट के गोदाम से 20 लाख की लूट, बाइक पर तिजोरी लेकर फरार हुए बदमाश

ये भी पढ़ें- सोनीपत में बैंक कर्मचारियों ने 60 लोगों के खाते से किया 35 लाख रुपये का गबन, 3 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Dec 19, 2023, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.