सोनीपत: सोमवार को गोहाना के गांव दोदवा में तीन मासूम बच्चों और उनके पिता के संदिग्ध हालत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव घर से बरामद किए गए. मिली जानकारी के अनुसार गांव वालों को पिछले काफी समय से तीनों बच्चे और पिता गांव में नहीं दिखाई दिए थे. जिसके बाद गांव वालों को जब घर के अंदर से बदबू आने लगी तो घर का दरवाजा खोला गया और अंदर तीनों बच्चों और उनके पिता का शव मिला.
बताया जा रहा है कि पिता महेंद्र ने पहले बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाया और फिर खुद भी खाकर आत्महत्या कर ली. गांव वालों की मानें तो ये सब पारिवारिक कलह की वजह से हुआ है. महेंद्र को दो बार उसकी पत्नी भी छोड़ कर जा चुकी है. फिलहाल पुलिस ने शवों को बरामद कर गोहाना के सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा.