ETV Bharat / state

हरियाणा में ई टेंडरिंग व्यवस्था किसी भी सूरत में नहीं होगी वापस- परिवहन मंत्री

हरियाणा में ई टेंडरिंग व्यवस्था को किसी भी सूरत में वापस नहीं लिया जाएगा. सोनीपत में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा (Minister Moolchand Sharma on E-tendering system) ने यह बड़ा बयान दिया है. कैबिनेट मंत्री सोनीपत में जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक लेने पहुंचे थे.

Minister Moolchand Sharma on E-tendering system
हरियाणा में ई टेंडरिंग व्यवस्था किसी भी सूरत में नहीं होगी वापस- परिवहन मंत्री
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 3:41 PM IST

ई टेंडरिंग मुद्दे पर सोनीपत में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का बड़ा बयान.

सोनीपत: ई टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल को लेकर लंबे समय से हरियाणा में सरपंच आंदोलन कर रहे हैं. इन मुद्दों को लेकर सरपंचों व प्रदेश सरकार की कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है, जिसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला है. इस बीच सोनीपत पहुंचे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसी भी सूरत में सरपंचों के सामने नहीं झुकेगी और ई टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल के मुद्दे पर पीछे नहीं हटेगी.

परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार पंचायतों में भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहती है, अगर गांव के विकास के लिए प्रदेश सरकार को कड़े कदम उठाने पड़ेंगे, तो सरकार इससे पीछे नहीं हटेगी. अगर सरपंच अड़े रहे तो सरपंचों की पावर छीनकर पंचों को दे दिया जाएगा ताकि गांवों के विकास कार्य हो सके. मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि केवल सोनीपत में ही सरपंच इसका विरोध कर रहे हैं जबकि पूरे प्रदेश में सरपंच गांव के विकास कार्य करवा रहे हैं.

पढ़ें: ई टेंडरिंग को लेकर सरकार और सरपंचों के बीच आज फिर बैठक, अधिकारी करेंगे चर्चा

परिवहन मंत्री लघु सचिवालय सोनीपत में जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों की जन समस्याएं सुनी और अधिकारियों को मौके पर ही जन समस्याओं को सुलझाने के निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री के समक्ष जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 10 समस्याएं रखी गई थी. इनमें से 7 समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया.

पढ़ें: राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का हमला, जेपी दलाल ने कहा- तानाशाही इंदिरा राज में थी, विज बोले- कांग्रेस का बहिष्कार करो

इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री मूलचंद ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी कभी भी द्वेषपूर्ण कार्रवाई नहीं करती है. वहीं 14 अप्रैल को सोनीपत में हरियाणा कांग्रेस द्वारा हाथ जोड़ो अभियान के साथ-साथ पर्दाफाश रैली करने पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछले 9 साल से कांग्रेस को किसी ने नहीं रोका था. उन्होंने कहा कि हरियाणा में विपक्ष कहीं नजर नहीं आ रहा है, विपक्ष को आम लोगों की समस्याओं के मुद्दों को उठाना चाहिए लेकिन प्रदेश मं कांग्रेस केवल आरोप लगाने का काम कर रही है.

ई टेंडरिंग मुद्दे पर सोनीपत में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का बड़ा बयान.

सोनीपत: ई टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल को लेकर लंबे समय से हरियाणा में सरपंच आंदोलन कर रहे हैं. इन मुद्दों को लेकर सरपंचों व प्रदेश सरकार की कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है, जिसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला है. इस बीच सोनीपत पहुंचे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसी भी सूरत में सरपंचों के सामने नहीं झुकेगी और ई टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल के मुद्दे पर पीछे नहीं हटेगी.

परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार पंचायतों में भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहती है, अगर गांव के विकास के लिए प्रदेश सरकार को कड़े कदम उठाने पड़ेंगे, तो सरकार इससे पीछे नहीं हटेगी. अगर सरपंच अड़े रहे तो सरपंचों की पावर छीनकर पंचों को दे दिया जाएगा ताकि गांवों के विकास कार्य हो सके. मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि केवल सोनीपत में ही सरपंच इसका विरोध कर रहे हैं जबकि पूरे प्रदेश में सरपंच गांव के विकास कार्य करवा रहे हैं.

पढ़ें: ई टेंडरिंग को लेकर सरकार और सरपंचों के बीच आज फिर बैठक, अधिकारी करेंगे चर्चा

परिवहन मंत्री लघु सचिवालय सोनीपत में जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों की जन समस्याएं सुनी और अधिकारियों को मौके पर ही जन समस्याओं को सुलझाने के निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री के समक्ष जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 10 समस्याएं रखी गई थी. इनमें से 7 समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया.

पढ़ें: राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का हमला, जेपी दलाल ने कहा- तानाशाही इंदिरा राज में थी, विज बोले- कांग्रेस का बहिष्कार करो

इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री मूलचंद ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी कभी भी द्वेषपूर्ण कार्रवाई नहीं करती है. वहीं 14 अप्रैल को सोनीपत में हरियाणा कांग्रेस द्वारा हाथ जोड़ो अभियान के साथ-साथ पर्दाफाश रैली करने पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछले 9 साल से कांग्रेस को किसी ने नहीं रोका था. उन्होंने कहा कि हरियाणा में विपक्ष कहीं नजर नहीं आ रहा है, विपक्ष को आम लोगों की समस्याओं के मुद्दों को उठाना चाहिए लेकिन प्रदेश मं कांग्रेस केवल आरोप लगाने का काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.