ETV Bharat / state

गोहाना में प्रशासन के दावे फेल, अनाज मंडी के बाहर लगा लंबा जाम - gohana crops purchase

गोहाना अनाज मंडी के बाहर शुक्रवार को लंबा जाम लग गया. किसानों को भी फसल बेचने में काफी समस्या आई, जिसके बाद मौके पर खुद एसडीएम पहुंचे और स्थिति से निपटने की कोशिश की.

traffic jam in front of gohana grain market in lockdown
traffic jam in front of gohana grain market in lockdown
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 5:10 PM IST

सोनीपत: गोहाना में प्रशासन की व्यवस्था की पोल खुलती दिखाई दे रही है. शुक्रवार को किसान अपनी फसल लेकर गोहाना अनाज मंडी पहुंच रहे थे. रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए अनाज मंडी के गेट पर व्यवस्था बनाई गई है, लेकिन किसान मंडी में खरीद से पहले ही पहुंच गए.

सैकड़ों किसानों के पहुंचने से जींद रोड पर जाम की स्थिति बन गई. जाम की स्थिति को संभालने के लिए मौके पर एसडीएम आशीष वशिष्ठ पहुंचे. उन्होंने तुरंत अधिकारियों को स्थिति से निपटने के लिए आदेश दिए.

अनाज मंडी के बाहर लगा लंबा जाम

मंडी पहुंचे किसान सुरेंद्र का कहना है कि अनाज मंडी में व्यवस्था बिल्कुल खराब हो चुकी है. करीब 2 घंटे पहले गेहूं की फसल लेकर मैं अनाज मंडी में पहुंचा था, लेकिन सड़क पर ही मुझे जाम में दो से ढाई घंटे हो गए हैं और मुझे यहां पर फसल बेचने में भी परेशानी आ रही है.

सुरेंद्र ने कहा कि प्रशासन ने व्यापारियों की गेहूं खरीदने की ड्यूटी गांव में ही लगानी चाहिए, ताकि किसान परेशान ना हो. एसडीम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि आज से ही प्रॉपर तरीके से अनाज मंडी में गेहूं की फसल की खरीद की शुरू हुई है. कुछ दिखते सामने आ रही हैं, लेकिन कर्मचारी अच्छे तरीके से काम कर रहे हैं. जल्दी ही जाम की स्थिति से निपट लिया जाएगा.

सोनीपत: गोहाना में प्रशासन की व्यवस्था की पोल खुलती दिखाई दे रही है. शुक्रवार को किसान अपनी फसल लेकर गोहाना अनाज मंडी पहुंच रहे थे. रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए अनाज मंडी के गेट पर व्यवस्था बनाई गई है, लेकिन किसान मंडी में खरीद से पहले ही पहुंच गए.

सैकड़ों किसानों के पहुंचने से जींद रोड पर जाम की स्थिति बन गई. जाम की स्थिति को संभालने के लिए मौके पर एसडीएम आशीष वशिष्ठ पहुंचे. उन्होंने तुरंत अधिकारियों को स्थिति से निपटने के लिए आदेश दिए.

अनाज मंडी के बाहर लगा लंबा जाम

मंडी पहुंचे किसान सुरेंद्र का कहना है कि अनाज मंडी में व्यवस्था बिल्कुल खराब हो चुकी है. करीब 2 घंटे पहले गेहूं की फसल लेकर मैं अनाज मंडी में पहुंचा था, लेकिन सड़क पर ही मुझे जाम में दो से ढाई घंटे हो गए हैं और मुझे यहां पर फसल बेचने में भी परेशानी आ रही है.

सुरेंद्र ने कहा कि प्रशासन ने व्यापारियों की गेहूं खरीदने की ड्यूटी गांव में ही लगानी चाहिए, ताकि किसान परेशान ना हो. एसडीम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि आज से ही प्रॉपर तरीके से अनाज मंडी में गेहूं की फसल की खरीद की शुरू हुई है. कुछ दिखते सामने आ रही हैं, लेकिन कर्मचारी अच्छे तरीके से काम कर रहे हैं. जल्दी ही जाम की स्थिति से निपट लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.