सोनीपत: जिले में खरखौदा ब्लॉक के गांव झरोठी से करीब 50 किसानों का जत्था ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर सिंघु बॉर्डर पर बैठे आंदोलकारी किसानों के पास जा रहा था. तभी कंवाली मोड़ पर सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में किसानों का ट्रैक्टर पलट गया.
इस हादसे में एक बुजुर्ग किसान और ट्रैक्टर चलाने वाले व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं. वहीं अन्य ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को कड़ी मशक्कत के बाद खेत से सड़क पर निकाला गया.
ये भी पढे़ं- विपक्ष की भूमिका निभाएगा अपना भारत मोर्चा, उठाएंगे दबे-कुचले लोगों की आवाज: अशोक तंवर
ट्रैक्टर चालक ने बताया कि सामने से एक लहराती हुई कार आ रही थी. उस कार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और खेत में उतर गया. वहीं ट्रैक्टर पर सवार एक अन्य बुजुर्ग ने बताया कि मामूली चोट लगकर ही हम सबकी जान बच गई.
ये भी पढे़ं- महंगाई के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन भी नहीं कर सके कांग्रेसी!