ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा: गोहाना में ट्रैक्टर-कार के बीच हुई टक्कर, कार में सवार तीन लोग जिंदा जले - ट्रैक्टर कार भिडंत गोहाना

भीषण आग के चलते किसान यह भी अनुमान नहीं लगा पाए कि कार में कितने व्यक्ति सवार थे. घटनास्थल पर जिस स्थिति में वाहन खड़े मिले उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रैक्टर गांव खानपुर कलां से कनाना की तरफ जा रहा था और कार कनाना से खानपुर कलां की तरफ आ रही थी.

Three people burnt alive after collision between tractor and car in Gohana
गोहाना में ट्रैक्टर-कार के बीच हुई टक्कर
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 11:03 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 6:25 AM IST

गोहाना: बृहस्पतिवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया. खानपुर कलां से कनाना संपर्क रोड पर ट्रैक्टर व वैगन आर कार में भिड़ंत हो गई. ट्रैक्टर की टक्कर से कार में आग लग गई. कार में सवार तीन व्यक्ति जिंदा जल गए. सदर थाने से पुलिस व गोहाना अग्निशमन केंद्र की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. कार चालक की शिनाख्त गन्नौर क्षेत्र में गांव बजाना खुर्द निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई, जबकि दो व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. सुरेंद्र कार को किराये पर चलाता था और कहीं से दो व्यक्तियों को लेकर गया था.

बृहस्पतिवार शाम करीब पौने सात बजे गांव खानपुर कलां से कनाना संपर्क रोड पर ट्रैक्टर व वैगनआर कार एचआर 68बी-5856 में जबरदस्त भिड़ंत हुई. दोनों वाहनों की भिड़ंत में कार में आग लग गई और ट्रैक्टर के भी परखच्चे उड़ गए. खेतों में काम कर रहे किसान आग देख कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. भीषण आग के चलते किसान यह भी अनुमान नहीं लगा पाए कि कार में कितने व्यक्ति सवार थे. घटनास्थल पर जिस स्थिति में वाहन खड़े मिले उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रैक्टर गांव खानपुर कलां से कनाना की तरफ जा रहा था और कार कनाना से खानपुर कलां की तरफ आ रही थी.

दर्दनाक हादसा: गोहाना में ट्रैक्टर-कार के बीच हुई टक्कर, कार में सवार तीन लोग जिंदा जले

अग्निशमन केंद्र गोहाना की टीम फायरब्रिगेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग काबू होने के बाद कार में तीन व्यक्तियों के शव मिले. शव बुरी तरह से जल चुके थे. कार में दो व्यक्तियों के शव कार की अगली सीटों और एक शव उनके बीच जला मिला. अगली सीटों पर मिले. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों वाहनों में भीषण भिड़ंत हुई और कार में पीछे की सीट पर सवार व्यक्ति भी उछल कर अगली सीटों के बीच में पहुंच गया.

मृतकों में केवल पुरुष हैं या महिला भी यह भी पता नहीं लग पाया है. पुलिस जांच में पता चला कि कार गन्नौर में गांव बजाना खुर्द निवासी सुरेंद्र के नाम रजिस्टर्ड है. कार नवंबर 2015 में खरीदी गई थी. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके शवों को गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल भिजवाया. फिलहाल ट्रैक्टर चालक का भी पता नहीं लग पाया है.

ये भी पढ़िए: मिलिए हरियाणा के 'ओल्ड ब्वॉय' से, उम्र के साथ-साथ बढ़ रहे हैं मेडल भी

गोहाना: बृहस्पतिवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया. खानपुर कलां से कनाना संपर्क रोड पर ट्रैक्टर व वैगन आर कार में भिड़ंत हो गई. ट्रैक्टर की टक्कर से कार में आग लग गई. कार में सवार तीन व्यक्ति जिंदा जल गए. सदर थाने से पुलिस व गोहाना अग्निशमन केंद्र की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. कार चालक की शिनाख्त गन्नौर क्षेत्र में गांव बजाना खुर्द निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई, जबकि दो व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. सुरेंद्र कार को किराये पर चलाता था और कहीं से दो व्यक्तियों को लेकर गया था.

बृहस्पतिवार शाम करीब पौने सात बजे गांव खानपुर कलां से कनाना संपर्क रोड पर ट्रैक्टर व वैगनआर कार एचआर 68बी-5856 में जबरदस्त भिड़ंत हुई. दोनों वाहनों की भिड़ंत में कार में आग लग गई और ट्रैक्टर के भी परखच्चे उड़ गए. खेतों में काम कर रहे किसान आग देख कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. भीषण आग के चलते किसान यह भी अनुमान नहीं लगा पाए कि कार में कितने व्यक्ति सवार थे. घटनास्थल पर जिस स्थिति में वाहन खड़े मिले उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रैक्टर गांव खानपुर कलां से कनाना की तरफ जा रहा था और कार कनाना से खानपुर कलां की तरफ आ रही थी.

दर्दनाक हादसा: गोहाना में ट्रैक्टर-कार के बीच हुई टक्कर, कार में सवार तीन लोग जिंदा जले

अग्निशमन केंद्र गोहाना की टीम फायरब्रिगेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग काबू होने के बाद कार में तीन व्यक्तियों के शव मिले. शव बुरी तरह से जल चुके थे. कार में दो व्यक्तियों के शव कार की अगली सीटों और एक शव उनके बीच जला मिला. अगली सीटों पर मिले. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों वाहनों में भीषण भिड़ंत हुई और कार में पीछे की सीट पर सवार व्यक्ति भी उछल कर अगली सीटों के बीच में पहुंच गया.

मृतकों में केवल पुरुष हैं या महिला भी यह भी पता नहीं लग पाया है. पुलिस जांच में पता चला कि कार गन्नौर में गांव बजाना खुर्द निवासी सुरेंद्र के नाम रजिस्टर्ड है. कार नवंबर 2015 में खरीदी गई थी. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके शवों को गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल भिजवाया. फिलहाल ट्रैक्टर चालक का भी पता नहीं लग पाया है.

ये भी पढ़िए: मिलिए हरियाणा के 'ओल्ड ब्वॉय' से, उम्र के साथ-साथ बढ़ रहे हैं मेडल भी

Last Updated : Oct 9, 2020, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.