सोनीपत: सेक्टर-27 थाना क्षेत्र में युवती से छेड़खानी के बाद मारपीट और घर में तोड़फोड़ के मामले में तीन और गिरफ्तारी हुई है. आरोपी धानकान बस्ती और बंदेपुर निवासी पवन, ललित व मोहित हैं. तीनों को अदालत में पेश किया जाएगा.
बता दें कि इनके दो अन्य साथी पहले काबू किए जा चुके हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है. वहीं खबर को प्राथमिकता से दिखाए जाने के बाद पुलिस की नींद टूटी और अब आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
सोनीपत के सेक्टर-27 थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने एक परिवार पर हथियारों के साथ जानलेवा हमला कर दिया. परिजनों का कहना है कि 10 जून को युवक ने उनकी बेटी को छेड़ने की कोशिश की थी. जिसकी शिकायत पीड़िता ने घर आकर दी.
उसके बाद परिजनों ने लड़के के परिजनों को इस बाबत जानकारी दी. जिसपर आरोपी लड़के ने आवेश में आकर अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता के परिवार पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया.
ये भी पढे़ं- सोनीपत: लड़की के साथ छेड़खानी के बाद परिवार पर हमला करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
बताया गया कि आरोपियों ने इस हमले को फेसबुक पर लाइव किया. गनीमत रही कि इस हमले में किसी की जान नहीं गई. लेकिन पीड़ित परिवार के घर के सामान को हमलावरों ने तोड़ दिया. इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत दी. अब पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बेखौफ बदमाश! युवक को गोलियों से किया छलनी, सीसीटीवी वीडियो आया सामने