सोनीपत: गोहाना में पुरुष नसबंदी को लेकर तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर डॉक्टर कर्मवीर सिंह ने नागरिक हॉस्पिटल अपने कार्यालय में बैठक की. नसबंदी को लेकर डॉक्टर और कर्मचारियों को निर्देश दिए और इसको लेकर जागरुकता अभियान चलाने के लिए भी कहा है.
पुरुष नसबंदी को लेकर तीन दिवसीय कैंप का आयोजन
गोहाना नागरिक हॉस्पिटल के एसएमओ कर्मवीर सिंह ने बताया कि पुरुष नसबंदी का पखवाड़ा चला हुआ है, जिसको लेकर भी तीन कैंप लगने हैं. आने वाले 3 दिन में पुरुष नसबंदी के ऑपरेशन किए जाएंगे.
ये भी जानें- रेवाड़ी: NAHEP के तहत 600 छात्रों को दी जाएगी कृषि शिक्षा की जानकारी
इनामी राशि दी जाएगी
हम गांव में सरपंच के माध्यम से पंच और सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों के माध्यम से लोगों को जाकर जागरुक करेंगे. उन्होंने बताया कि अगर कोई अस्पताल में आकर नसबंदी कराता है तो पुरुष को 14 सौ रुपये इनाम राशि और 300 रुपये मोटिवेटर को इनामी राशि दी जाएगी.