सोनीपत: खरखौदा के गांव मंडोरा में हुए मर्डर में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने तीनों आरोपी को न्यायालय में पेशकर रिमांड पर लिया है. एक आरोपी की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.
मंडोरा मर्डर केस में तीन गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने अपने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना एवं यूनिट प्रभारियों को अपराधियों और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिए हैं. इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुए जिले की थाना खरखौदा पुलिस ने हत्या की घटना में संलिप्त तीन और आरोपियो को गिरफ्तार किया है.
ये है पूरा मामला
सभी आरोपियों की पहचान हो गई है. प्रीतम, रोमिल और नरेश नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, सभी सोनीपत के रहने वाले हैं. 5 जून को इंदु नाम की महिला ने थाने में शिकायत दी थी कि रोमिल और कुछ युवकों ने मेरे पती की गोली मारकर हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस मामला दर्ज आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.
एक आरोपी की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी
वारदात में संलिप्त विक्रम नाम के आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी ने अपराध कबूल करते हुए बताया था कि आपसी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया था. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए वारदात में संलिप्त तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-चार साल से जिस सड़क का था इंतजार, विभाग ने बनवाया तो करनाल वासियों ने खड़े कर दिए सवाल