सोनीपत: दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस के दिन किसानों का ट्रैक्टर परेड होना था और ट्रैक्टर मार्च हुआ भी, लेकिन दिल्ली में जिस तरह से हिंसक घटनाएं सामने आई उसके बाद किसानों के इस आंदोलन को कहीं ना कहीं बैकफुट पर ला दिया. वहीं सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर अब भी किसानों का जमावड़ा भारी संख्या में है.
पंजाब और हरियाणा के जो किसान आज ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेने यहां पहुंचे थे वे दिल्ली नहीं पहुंच पाए तो उन्होंने नेशनल हाईवे-44 पर ही अपना डेरा डाल दिया. किसानों ने यहीं पर लंगर शुरू कर दिए.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के चलते हरियाणा में हाई अलर्ट
दिल्ली में हुई हिंसक घटनाओं पर किसानों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग नहीं हटाई इसलिए वहां पर किसानों और पुलिस में हल्की फुल्की झड़प हुई थी. दिल्ली पुलिस ने हम पर लाठियां भांजी इसलिए हमने यहां पर अपने बचाव के लिए ऐसा किया.
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने आज दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली. इस ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में कई जगह हिंसा भी हुई है जहां पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. वहीं प्रदर्शनकारी किसान लाल किले तक पहुंच गए. आंदोलनकारियों ने लाल किले पर अपना झंडा भी फहरा दिया.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर मार्च का रूट भी गायब और जिम्मेदारी लेने वाले किसान नेता भी गायब- ओपी धनखड़