सोनीपतः गोहाना के गांव मोहाना में बने पंजाब नेशनल बैंक में चोरी की कोशिश नाकाम हो गई. बैंक के टॉयलेट में लगे रोशनदान को तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने स्ट्रांग रूम की छत को गैस कटर से काट दिया था. हालांकि वह तिजोरी खोल पाते इससे पहले ही सायरन बज गया. जिसके बाद पकड़े जाने के डर से चोर भाग निकले.
ग्रामीणों ने पुलिस को दी शिकायत
ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सायरन बजने से बैंक की तिजोरी में रखी नकदी चोरी होने से बच गई. मोहाना थाना पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में चोरों की तलाश की मगर उनका सुराग नहीं लग पाया. पुलिस ने बैंक मैनेजर के बयान पर चोरी की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
सीसीटीवी में कैद हुए चोर
बैंक में लगे सीसीटीवी में बैंक में घुमते चोर कैद हो गए है. हालांकि उनका चेहरा नहीं दिख रहा है. टॉयलेट के रोशनदान से बैंक में घुसे चोरों ने पहले सीसीटीवी बंद कर दिया. उसके बाद चोर स्ट्रांग रूम की छत काट कर तिजोरी तक पहुंच गए. हालांकि चोर स्ट्रांग रूम के अंदर जाने के बाद तिजोरी के पास पहुंचे तो बैंक में लगा सायरन बजने लगा. सायरन बजने की आवाज एक ग्रामीण ने सुन ली और मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिस पर गश्त कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच कर रहे मोहाना थाने में तैनात सब इंपेक्टर सत्यनारायण ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि बैंक में सायरन बज रहा है. जिस पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. हालांकि तब तक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस ने चोरी के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः- पानीपत में नहीं दिखा रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल का असर, सरपट दौड़ी बसें