सोनीपत: सर्दियों में चोरी (thief gang active in sonipat) की वारदात बढ़ गई हैं. ताला-चाबी दुरुस्त करने और कबाड़ी के भेष में बदमाश शहर के पॉश इलाकों में वारदात कर रहे हैं. ऐसे ही मामले शहर के सेक्टर 14 व आदर्श नगर में सामने आए हैं, जहां बदमाश ताला-चाबी सही करने के लिए घर में दाखिल हुए और ध्यान बंटाकर अलमारी में रखे रुपए और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. हालांकि सेक्टर-14 में 2 बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं, जिनके फुटेज के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है.
सोनीपत के सेक्टर 14 और आदर्श नगर में ताला-चाबी सही करने का झांसा देकर दो बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जब कोई महिला या बुजुर्ग इन्हें अपने घर में अलमारी या अन्य सामान ठीक करवाने के लिए बुलाता है, तो यह बदमाश घर में रखी नकदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो जाते हैं. इन्होंने पहले आदर्श नगर इलाके में एक मकान से करीब छह से सात तोले सोने की ज्वेलरी चोरी की थी. इसके बाद यह सेक्टर 14 में पहुंचे और वहां पर भी उन्होंने इसी तरीके से एक ओर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें: गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामला: मुख्य आरोपी यूपी से गिरफ्तार, अवैध संबंध का है मामला
सेक्टर 14 में इन्होंने करीब 15 से 16 तोले के आभूषण चुरा लिए. इन दोनों मामलों के पीड़ितों ने बताया कि वह अपने मकान में बैठे थे. इस दौरान उन्होंने अलमारी ठीक करवाने के लिए इन दोनों को घर के अंदर बुलाया था. अलमारी का लॉक सही करने के दौरान इन्होंने महिला को बातों में उलझाया और अलमारी में रखी ज्वेलरी चुरा ली. दोनों पीड़ितों की शिकायत पर सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस (sonipat sector 27 police station) ने मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें: फतेहाबाद में विजलेंस टीम की कार्रवाई, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ 16 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है. सिटी एसीपी रमेश कुमार ने बताया कि आदर्श नगर व सेक्टर 14 में ताले-चाबी बनाने वाले चोर गिरोह ने लाखों रुपए का आभूषण चुराया है. पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह फेरी लगाने वालों को अपने घरों में ना घुसने दें, जो व्यक्ति बाहर जा रहे हैं वे घर पर बाहर से ताला लगाने की बजाय अंदर से ताला लगाए.