भिवानी: हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने भिवानी एवं नगर पालिका बवानी खेड़ा के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है. ज्यादा जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी भिवानी एवं नगर पालिका बवानी खेड़ा के रिटर्निंग अधिकारी महेश कुमार ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा नगर पालिका बवानी खेड़ा के अध्यक्ष तथा वार्ड 1-16 तक के सदस्यों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि बवानी खेड़ा में चुनाव 2 मार्च को कराए जाएंगे.
18 फरवरी को नामांकन पत्र छंटनी: महेश कुमार ने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन पत्र तहसील कार्यालय बवानी खेड़ा में कराए जाएंगे. चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय अवधि में नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. 12-16 फरवरी अवकाश के दिनों को छोड़कर 11-17 फरवरी तक सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं. 18 फरवरी को सुबह 11.30 बजे से नामांकन पत्रों की छंटनी का काम किया जाएगा.
नामांकन वापस करने की तारीख: वहीं, 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. 19 फरवरी को दोपहर बाद 3 बजे चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे. 19 फरवरी को ही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी. दो मार्च को चुनाव होगा और जरूरत पड़ने पर दोबारा मतदान 4 मार्च को कराया जाएगा. मतगणना 12 मार्च को सुबह 8 बजे शुरू की जाएगी और परिणाम घोषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा निकाय चुनाव में नामांकन के लिए अधिकारी हुए नियुक्त, जानें गुरुग्राम में कहां-कहां होगा नॉमिनेशन
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद नगर निगम चुनाव 2025: 2 मार्च को चुनाव, 12 को होगी मतगणना, यहां जानें विस्तृत जानकारी