सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में चोर गिरोह इन दिनों काफी सक्रिय हैं. शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. चोर पहले मकान की रेकी करते हैं और फिर वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसा ही मामला सोनीपत के गन्नौर से सामने आया है, जहां चोरों ने रेलवे कर्मचारी के घर को अपना निशाना बनाया है.
ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: सोनीपत में चाकू गोदकर एक व्यक्ति की हत्या, सब्जी की रेहड़ी लगाता था मृतक, पुलिस जांच में जुटी
सोनीपत में रेलवे कर्मचारी के घर चोरी: जानकारी के अनुसार, रेलवे कर्मचारी अमित परिवार के साथ वैष्णो देवी गया हुआ था. चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर घर से ₹2,10,000 कैश और सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. जब परिवार वापस घर लौट रहा था तब उन्हें चोरी का पता चला. चोरी का पता चलने पर पीड़ित ने थाना बड़ी पुलिस को चोरी की शिकायत दी.
परिवार के साथ वैष्णो देवी गया था रेलवे कर्मचारी: अमित ने बताया कि वह रेलवे में नौकरी करता है. वह 22 जून को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ माता वैष्णो देवी गया था. जब वह दर्शन कर 25 जून को वापस घर आ रहा था तो उसके फोन पर उसके पिता ने सूचना दी कि उसके मकान में चोरी हो गई है. 25 जून सुबह 8 बजे वह अपने घर पहुंचा तो देखा कि मकान के मेन गेट का ताला और अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ था. कमरे में सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी का भी सामान बाहर पड़ा हुआ था, जब उसने समान चेक किया तो 6 सूट, 3 पैंट शर्ट, एक स्मार्ट एलईडी, एक मिक्सी, एक इनवर्टर बैटरी, दो गैस सिलेंडर चांदी की तगड़ी, 2 पाजेब चांदी की, 3 जोड़ी सोने की अंगूठी, सोने की कानों की बालियां, एक सोने का ॐ, चांदी की चेन, मंगलसूत्र और 2 लाख 10 हजार रुपये गायब थे.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस: बड़ी थाना प्रभारी ने सोनीपत के गन्नौर में रेलवे कर्मचारी के घर चोरी की घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि, पीड़ित अमित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.