गोहाना: प्रदेश में चोरों के हौसले कितने बुलंद हो चले हैं इसका अंदाजा शहर में आये दिन बढ़ती चोरी की वारदातों से लगाया जा सकता है. चोरी की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला गोहाना के पुराना बस स्टैंड का है जहा चोरों ने एक साथ चार दुकानों के ताले तोड़कर दुकान में रखा सामान व हजारों रुपये का कैश लेकर मौके से फरार हो गए.
एक साथ हुई चार दुकानों में चोरी की घटना के बाद दुकानदारों में रोष बना हुआ है. वहीं सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुकानदारों के बयान के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अभी आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देख रही है.
पुराना बस स्टैंड पर फूलों व जरनल स्टोर का काम करने वाले दुकानदार बीती रात दुकानों को बंद कर घर गए थे. सुबह आए तो देखा कि उनकी दुकानों के ताले टूटे हुए हैं और दुकान में रखी नकदी व दुकान में रखी नोटों की माला के अलावा बाकी सामान भी गायब मिला. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.