सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, जिसके चलते सोनीपत के पॉश इलाकों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला सोनीपत सेक्टर-23 का है. जहां, चोरों ने एक वकील के घर को अपना निशाना बनाया. चोरों ने वकील के घर से ढाई लाख रुपए कैश और करीब ढाई लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोर अपने साथ बैंक की चेक बुक व पास बुक भी उठा ले गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना सदर पुलिस को दी है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में पार्किंग में हुए झगड़े के बाद चौकीदार की हत्या, संदिग्ध युवकों की तलाश में जुटी पुलिस
सोनीपत में चोरी की घटना: सोनीपत सेक्टर-23 निवासी और पेशे से वकील कैलाश चंद्र दलाल ने बताया कि वह 15 जून को अपने मकान में ताला लगाकर अपनी पत्नी के साथ जोशीमठ अपने बेटे के पास गए थे. उनका बेटा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. उनके घर की देखभाल उनके जानकर नरेश नैन कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मंगलवार रात वह अपने घर पहुंचे. घर पर सभी ताले ठीक लगे हुए थे. जब वह घर के अंदर गए तो देखा उनके कमरे में सामान बिखरा हुआ पड़ा था. साथ ही अलमारी से पैसे और गहने गायब थे.
ये भी पढ़ें: Sonipat Cyber Crime: छोटी सी गलती और 40 हजार 5 सौ रुपये का पड़ गया एक पैकेट आटा, साइबर अपराधियों का नया खेल
ढाई लाख कैश और ढाई लाख के गहने की चोरी: उन्होंने घर को चेक किया तो पता चला चोर घर के पीछे की खिड़की तोड़ कर घर में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने अलमारी चेक की तो करीब ढाई लाख रुपये नकद और ढाई लाख के जेवर गायब थे. 3 सोने की चेन, एक हार, कानों की बाली, टॉप्स, 2 सोने की अंगूठी, चांदी की तगड़ी, पायल, चांदी का गिलास और लक्ष्मी व गणेश की चांदी की मूर्ति गायब थी. सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.