सोनीपत: इन दिनों सोनीपत शहर में (theft case in sonipat) चोरी की वारदातों में इजाफा देखने को मिल रहा है और बीते दिन सोनीपत के ओल्ड डीसी रोड पर ई-रिक्शा में सवार एक बुजुर्ग महिला के पर्स से सवा लाख रुपए की चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी. वहीं बुजुर्ग महिला ने रिक्शा में सवार 2 महिलाओं पर इस चोरी की (cash stolen woman purse in e rickshaw sonipat) वारदात को अंजाम देने का शक जाहिर किया है और अब सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस (Sonipat Civil Line Police Station) सीसीटीवी के आधार पर महिलाओं की पहचान करने में जुटी है.
सोनीपत ओल्ड डीसी रोड (Sonipat Old DC Road) पर सेक्टर 15 की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के साथ बैंक से नकदी निकलवा कर निकली और ई-रिक्शा में सवार हुई. उसी वक्त एक बच्ची के साथ ई-रिक्शा में दो महिलाएं भी सवार हो गई और बुजुर्ग महिला के पर्स में रखे सवा लाख रुपए चुरा ले गई. जब बुजुर्ग महिला घर पहुंची तो उन्हें अपने साथ हुई इस (cash stolen woman purse in e rickshaw sonipat) वारदात का पता चला.
उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस में दी है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस ने वारदात स्थल (theft case in sonipat) के कई सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले इन सीसीटीवी फुटेज में दोनों महिलाएं इस वारदात को अंजाम देने वाली बताई जा रही है. सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस अभी सीसीटीवी के आधार पर इन दोनों महिलाओं की पहचान करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: रोहतक में डबल मर्डर: बदमाशों ने पिता और बेटी को घर में घुसकर मारी गोली
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि एक महिला ने हमें शिकायत दी है कि ई-रिक्शा में वह अपनी बेटी के साथ सवार होकर जा रही थी और तभी ई-रिक्शा में दो महिलाओं और एक बच्चे ने भी लिफ्ट ली और उनके पर्स से सवा लाख रुपए निकाल (theft case in sonipat) लिए. हमने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हम यहां के दादा हैं, हमें मुफ्त में शराब दो- ये कहकर युवकों ने शराब के ठेके पर मचाया आतंक, जमकर की तोड़फोड़