सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में 24 साल के एक टैक्सी ड्राइवर की हत्या का मामला सामने आया (Taxi Driver Murder In Sonipat) है. टैक्सी चालक की गोली मारकर हत्या की गई है. टैक्सी ड्राइवर की पहचान मोहित के रूप में हुई जो कि पानीपत के तहसील कैंप का रहने वाला है. देर रात रोहट गांव के पास से मोहित का शव बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक मोहित अपने परिवार के साथ पानीपत के प्रति विहार में रहता था. वो अपने परिवार के लालन पालन के लिए टैक्सी चलाने का काम करता था. शनिवार की देर रात जस्ट डायल से उसकी गाड़ी की एक बुकिंग आई. जिसको लेकर वह निर्धारित स्थान पर पहुंच गया और उसके बाद मोहित का फोन बंद आने लगा. जिसके बाद परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी.
परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत पानीपत के तहसील कैंप पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया. इस बीच देर रात सोनीपत पुलिस को सूचना मिली की रोहट गांव के पास एक युवक का शव पड़ा ( Dead Body Found Near Rohat Village) हुआ है. सूचना पाकर पहुंची सोनीपत पुलिस ने देखा तो युवक के सिर में गोली मारी गई थी. जबकि मृतक की ब्रेजा कार मौके से गायब मिली. सोनीपत पुलिस ने मृतक युवक की पहचान करने की काफी कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हुई.
इस मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत सदर पुलिस स्टेशन प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मोहित का शव सोनीपत के फतेहपुर रोहट गांव के बीच में मिला था. हालांकि देर रात उसकी पहचान नहीं हो पाई थी लेकिन आज सुबह उसकी पहचान हो गई है. शव की पहचान मोहित निवासी पानीपत के रूप में हुई है. उसके अपहरण का मुकदमा पानीपत तहसील कैंप थाना में दर्ज था. वह टैक्सी ड्राइवर का काम करता था और जस्ट डायल से बुकिंग मिलने पर वह अपनी गाड़ी में किसी सवारी को लेकर आया था. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की आगामी जांच पानीपत पुलिस कर रही है. मोहित के सिर पर गोली का निशान है.