सोनीपत: मुरथल के मशहूर सुखदेव ढाबे के वेटर्स द्वारा कुछ युवकों की पिटाई करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में सुखदेव ढाबा प्रबंधन ने सफाई दी है. ढाबा प्रबंधन का कहना है कि जहां ये छह युवक खाना खाने आए और बाद में एक-एक कर निकलने लगे तो ढाबे पर तैनात वेटर्स ने उनसे खाने के पैसे मांगे.
ये युवक शराब के नशे में धुत थे, और खाने के पैसे मांगने पर दो युवकों ने वेटर्स के साथ हाथापाई की लेकिन, सुखदेव ढाबे पर कार्यरत सुरक्षा कर्मचारी और वेटर ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी. सुखदेव ढाबा ने इस पूरे मामले की जानकारी सोनीपत मुरथल थाना पुलिस को दी थी.
इस मामले को लेकर ज्यादा जानकारी देते हुए सुखदेव ढाबे के मैनेजर विवेक ने बताया कि खाने के पैसे मांगने पर युवकों ने वेटर्स के साथ मारपीट शुरू कर दी थी, और बाद में उनके भी कर्मचारियों ने दोनों युवकों को पीट दिया. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई थी और पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि, मुरथल के मशहूर सुखदेव ढाबे एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वेटर और ढाबे के सुरक्षाकर्मी दो युवकों को पीटते नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: सुखदेव ढाबा के वेटरों ने दो युवकों को पीटा, वीडियो वायरल