सोनीपत: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आग अब सोनीपत में भी पहुंच गई है. सोनीपत में कुछ छात्र संगठनों ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया है. छात्र संगठनों ने हाथों में बैनर लेकर शहर के प्रमुख बाजारों में जुलूस निकाला. आखिर में इन छात्रों ने सुभाष चौक पर कई घंटे तक सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
हिंदू कॉलेज की एमए हिस्ट्री की छात्रा बुशरा ने कहा एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जामिया में जब छात्र प्रदर्शन कर रहे थे तो पुलिस ने वहां पर छात्र-छात्राओं से दुर्व्यवहार किया. इसके अलावा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी पुलिस ने छात्र छात्राओं के साथ मारपीट की. उन्होंने कहा कि सरकार असल मुद्दे यानी बेरोजगारी आर्थिक मंदी और रेप जैसी घटनाओं से लोगों का ध्यान भटका रही है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: CAA के विरोध में कांग्रेस ने निकाला मार्च, कानून वापस लेने की मांग की
'सरकार धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है'
छात्रा बुशरा ने एनआरसी और कैब को गलत बताते हुए कहा कि सरकार धर्म के नाम पर लोगों को बांटकर राजनीति कर रही है. छात्र बुशरा ने कहा कि हमें संविधान के अनुसार देश में मिलकर रहने की जरूरत है.
हरियाणा में भी नागरिकता कानून का विरोध शुरू
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन बिल के पास होने के बाद से देश के कई हिस्सों में उबाल है. दिल्ली, अलीगढ़, केरल, पश्चिम बंगाल के बाद इस बिल के विरोध की आग अब हरियाणा में भी पहुंच रही है. अब देखने वाली बात ये रहेगी कि आखिरकार इस विरोध प्रदर्शन का अंत कब तक होगा.