सोनीपत: गोहाना में लगातार तीन दिन से व्यापारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल किए बैठे थे. प्रशासन लगातार व्यापारियों से बातचीत कर रहा था, लेकिन आज व्यापारियों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी और गेहूं की फसल किसानों से खरीदने की निर्णय लिया.
गोहाना में 325 व्यापारियों ने अपना रजिस्टर मार्केट सचिव के पास जमा करा रखा था. सभी वापस लेकर गेहूं की खरीद शुरू करेंगे और कहा हम सरकार के साथ मिलकर अब काम करना चाहते हैं.
गोहाना अनाज मंडी प्रधान राव राजेंद्र ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए सभी व्यापारियों ने इकट्ठे होकर निर्णय लिया कि अबकी बार किसान को ज्यादा तंग ना होना पड़े और इसलिए अपनी हड़ताल वापस लेते हैं और गेहूं की फसल की खरीद आज से ही शुरू करते हैं.
सभी व्यापारियों ने यहीं बैठ कर निर्णय लिया है कि हम प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे. मार्केट सचिव परमजीत नांगल का कहना कि व्यापारियों के साथ बैठक की गई है. हमारी सहमति बनने के बाद उनकी कुछ मांगें थी वो मान ली गई हैं. उन्होंने कहा कि एक टाइम में 200 किसानों को अनाज मंडी में आने की परमिशन दी गई है. सोशल डिस्टेंस का प्रॉपर तरीके से ध्यान रखा जाएगा.