सोनीपत: लॉकडाउन के चौथे चरण में लोगों का सामान्य जीवन लगभग पटरी पर लौटता नजर आ रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग-1 की बात करें तो चौथे चरण में वाहनों की आवाजाही की तादाद में काफी बढ़ोतरी हुई है. कभी सूने पड़े हुए मुरथल टोल प्लाजा पर आजकल वाहनों की लंबी कतारें दिखाई देने लगी हैं. जिससे एक बार फिर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है.
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मुरथल टोल प्लाजा पर बीते ढाई महीने से लॉकडाउन के चलते वाहनों की आवाजाही नहीं के बराबर थी. जरूरी सेवाओं में लगे हुए वाहन ही यहां से गुजरते नजर आते थे. लॉकडाउन-1 और 2 के दौरान तो टोल प्लाजा पर शुल्क भी नहीं लिया जाता था. जिस कारण यहां से वाहन सीधे निकल जाते थे. लेकिन लॉकडाउन तीन के बीच में टोल शुल्क को शुरू कर दिया गया. अब लॉकडाउन के चौथे चरण में जिस तरह से केंद्र सरकार ने काफी ढील भी दे दी है. उसके बाद से लोगों ने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया.
अब टोल प्लाजा पर वाहनों की कतारें भी नजर आ रही हैं. इसके अलावा बात करें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू की तो इन सभी राज्यों की बसें यहां से आजकल प्रवासी मजदूरों को ले जाती और छोड़कर आती नजर आती है. इससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों का सामान्य जीवन एक बार फिर से पटरी पर लौट रहा है.
प्रदेश के सभी 22 जिलों को ऑरेंज जोन में रखा गया है, जिसके बाद से तमाम गतिविधियों में ढील दी गई है. यही कारण है कि लोग अब घरों से निकलकर अपने कामकाज को लौट रहे हैं, जिस वजह से टोल प्लाजा पर इस तरह के वाहनों की भीड़ देखी जा रही. वाहनों की लंबी-लंबी कतारों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों का सामान्य जीवन एक बार फिर से पटरी पर लौट रहा है.
ये भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना: पीएम मोदी ने की हिसार के लाभार्थी ओमप्रकाश से फोन पर बात