सोनीपत: जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद भी सोनीपत में आम यात्रियों के लिए बसें नहीं चलाई जा सकीं हैं. हालांकि प्रशासन ने दावा किया है कि सोनीपत से गोहाना, पानीपत और रोहतक के लिए बसें चलाई जाएंगी. वहीं लॉकडाउन के चौथे चरण के दूसरे दिन भी सोनीपत से एक भी यात्री हरियाणा रोडवेज की बस से यात्रा नहीं कर सका. बताया जा रहा है कि जिले में जल्द ही बस सेवाएं बहाल की जाएंगी.
बता दें कि प्रदेश सरकार ने आम लोगों की सहूलियत को देखते हुए सभी जिलों से रोडवेज की कुछ बसें चलाने की अनुमति दे दी है. लेकिन दूसरे दिन भी सोनीपत डिपो से एक भी बस आम यात्री के लिए नहीं चलाई गई. हालांकि प्रशासन ने सोनीपत और गोहाना डिपो से तीन-तीन रूटों पर बस चलाने का निर्णय लिया है. इन दोनों डिपो से 3 रूटों पर बसें चलाई जाएंगी. प्रत्येक बस में 25 यात्रियों को टिकट दी जाएगी और 5 सीटें सभी श्रेणी के पास धारक यात्रियों के लिए रखी जाएंगी.
बताया जा रहा है कि बस बीच रास्ते में किसी भी स्टॉप पर नहीं रुकेगी और ना ही बीच से किसी यात्री को बिठाएगी. बता दें कि इन सभी बसों के संचालन के दौरान सामाजिक दूरी का बेहतर ढंग से पालन करना होगा. सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग होगी और एक बस में सिर्फ 25 यात्रियों को ही टिकट दी जाएगी. इसके साथ ही सभी यात्रियों को सरकार द्वारा जारी सभी हिदायतों का पालन करना होगा.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउन 4.0: हरियाणा में अब कोई रेड जोन नहीं, सभी कमर्शियल गतिविधियों को मंजूरी
लॉकडाउन के चौथे चरण में जिला प्रशासन द्वारा दावा किया जा रहा है कि आम लोगों के लिए कुछ रूटों पर बस सेवाएं शुरू की जाएंगी. वहीं ये तो वक्त ही बताएगा कि जिला प्रशासन की कोशिशें कब तक सफल हो पाती हैं.