सोनीपत: सोनीपत में दिनदहाड़े सरपंच की हत्या की घटना सामने आयी है. हत्या की वारदात को पंचायत चुनाव की रंजिश से जोड़ कर देखा जा रहा है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
सरपंच की हत्या से सनसनी: सोनीपत के छीडडाना गांव में दिनदहाड़े हत्या की वारदात सामने आयी है. छीडडाना गांव के रहने वाले राजेश की अपराधियों ने गोलियों से भून कर हत्या कर दी. हत्या के आरोपी छीडडाना गांव के ही रहने वाले हैं. जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच प्रारंभ कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई भेज दिया है.
पंचायत चुनाव की रंजिश में हत्या: सरपंच की हत्या की घटना को पंचायत चुनाव के दौरान गांव के ही दो परिवारों की आपसी रंजिश से जोड़ कर देखा जा रहा है. बताया जाता है कि सरपंच के चुनाव दौरान दलवीर नाम के प्रत्याशी की हत्या हो गयी थी. हत्या का आरोप मृतक राजेश और उसके परिजनों पर लगा था. मृतक के भाई मनोज के अनुसार उनके भाई की हत्या करने वाले गांव के ही रहने वाले हैं. मनोज ने बताया,'पंचायत चुनाव के दौरान सरपंच पद के प्रत्याशी दलवीर की हत्या हो गयी थी. मनोज के अनुसार दलवीर के परिजनों ने मेरे और मेरे भाई के परिवार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन पुलिस की जांच में हमें निर्दोष पाया गया.'
आरोपियों का दुस्साहस: अपराधियों का दुस्साहस देखिए कि सरपंच राजेश की हत्या करने के बाद इसकी जानकारी उन लोगों ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी. अपराधियों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सनसनी फैला दी. मृतक राजेश के भाई मनोज के अनुसार दलवीर के बेटे और उसके साथियों ने हत्या की वारदात को अंजाम को दिया है.
पुलिस का क्या कहना है?: डीसीपी गोहाना भारती डबास ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आपसी रंजिश में हत्या की गयी है. पिछले पंचायत चुनाव में गांव में एक हत्या हुई थी, उसी से जोड़कर यह पूरा मामला सामने आया है. पुलिस मामले की हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.