ETV Bharat / state

सोनीपत पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, कार से 48.90 लाख रुपये बरामद

सोनीपत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने एक कार से 48.90 लाख रुपये बरामद किए हैं. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जब्त की गई राशि पुलिस की बड़ी सफलता है.

सोनीपत में कार से 48.90 लाख रुपए बरामद,
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 4:25 PM IST

सोनीपत: गांव नाहरी के पास नाका से बारोटा चौकी पुलिस और प्रशासनिक टीम ने चैकिंग के दौरान एक कार से 48.90 लाख रुपये की राशि जब्त की है. देर शाम जब्त की गई राशि को ट्रेजरी में सीज करा दिया गया है. एक सप्ताह के अंदर अगर व्यक्ति राशि के बारे में कोई सबूत नहीं दे सके, तो राशि को जब्त कर लिया जाएगा.

बरोटा चौकी प्रभारी युद्धवीर सिंह गांव नाहरी में लगाए गए नाके पर मौजूद थे. रविवार देर शाम एक कार दिल्ली की तरफ से आई. पुलिस ने नाके पर जब कार की तलाशी ली तो मैट के नीचे छिपाकर रखे गए करीब 48.90 लाख रुपये बरामद किए गए. कार में दो लोग सवार थे, जिन्होंने अपनी पहचान चरखी दादरी के रामपुर निवासी जयपाल और राजस्थान (झुंझुनू) के प्रदीप के रूप में दी. उन्होंने बताया कि वो मस्टर्ड ऑयल का काम करने वाले दादरी के एक व्यक्ति के पास काम करते हैं.

सोनीपत में कार से 48.90 लाख रुपए बरामद, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- रामलीला का किरदार निभाकर लौट रहे तीन युवकों पर तेज रफ्तार का कहर, दो की मौत

उन्होंने कहा कि ये राशि दादरी के रहने वाले व्यक्ति की है. वो राशि के बारे में जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा सके. जिस पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेश कुमार ने डीआरओ ब्रह्मप्रकाश अहलावत को सूचना दी. जिसके बाद राशि को जब्त कर लिया गया. जब्त की राशि को सीज कर ट्रेजरी में रखवा दिया गया है.

सोनीपत: गांव नाहरी के पास नाका से बारोटा चौकी पुलिस और प्रशासनिक टीम ने चैकिंग के दौरान एक कार से 48.90 लाख रुपये की राशि जब्त की है. देर शाम जब्त की गई राशि को ट्रेजरी में सीज करा दिया गया है. एक सप्ताह के अंदर अगर व्यक्ति राशि के बारे में कोई सबूत नहीं दे सके, तो राशि को जब्त कर लिया जाएगा.

बरोटा चौकी प्रभारी युद्धवीर सिंह गांव नाहरी में लगाए गए नाके पर मौजूद थे. रविवार देर शाम एक कार दिल्ली की तरफ से आई. पुलिस ने नाके पर जब कार की तलाशी ली तो मैट के नीचे छिपाकर रखे गए करीब 48.90 लाख रुपये बरामद किए गए. कार में दो लोग सवार थे, जिन्होंने अपनी पहचान चरखी दादरी के रामपुर निवासी जयपाल और राजस्थान (झुंझुनू) के प्रदीप के रूप में दी. उन्होंने बताया कि वो मस्टर्ड ऑयल का काम करने वाले दादरी के एक व्यक्ति के पास काम करते हैं.

सोनीपत में कार से 48.90 लाख रुपए बरामद, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- रामलीला का किरदार निभाकर लौट रहे तीन युवकों पर तेज रफ्तार का कहर, दो की मौत

उन्होंने कहा कि ये राशि दादरी के रहने वाले व्यक्ति की है. वो राशि के बारे में जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा सके. जिस पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेश कुमार ने डीआरओ ब्रह्मप्रकाश अहलावत को सूचना दी. जिसके बाद राशि को जब्त कर लिया गया. जब्त की राशि को सीज कर ट्रेजरी में रखवा दिया गया है.

Intro:सोनीपत में कार से 48.90 लाख रुपए बरामद...
दिल्ली से लेकर आने की बात कही, नहीं कर सके साबित...
कार सवार राशि के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके...
जिसके चलते राशि को जब्त कर लिया गया है...
मामले की जांच जारी...

एंकर -
गांव नाहरी के पास नाका से बारोटा चौकी पुलिस व प्रशासनिक टीम ने चैकिंग के दौरान एक कार से 48.90 लाख रुपये की राशि जब्त की है। देर शाम जब्त की गई राशि को ट्रेजरी में सीज करा दिया है। एक सप्ताह के अंदर अगर व्यक्ति राशि के बारे में कोई सबूत नहीं दे सके तो राशि को जब्त कर लिया जाएगा। राशि के साथ पकड़े गए लोगों का कहना है कि मस्टर्ड ऑयल का काम करते हैं। वह राशि दुकानदारों से लेकर आए हैं। हालांकि इस बारे में कोई सबूत नहीं दे सके। Body:वीओ -
बारोटा चौकी प्रभारी युद्धवीर सिंह गांव नाहरी में लगाए गए नाका पर मौजूद थे। देर शाम एक कार दिल्ली की तरफ से आई। नाका पर जब कार की तलाशी ली गई तो मैट के नीचे छिपाकर रखे गए करीब 48.90 लाख रुपये बरामद किए गए। कार में दो लोग सवार थे, जिन्होंने अपनी पहचान चरखी दादरी के रामपुर निवासी जयपाल व राजस्थान झुंझनू के प्रदीप के रूप में दी। उन्होंने बताया कि वह मस्टर्ड ऑयल का काम करने वाले दादरी के एक व्यक्ति के पास काम करते है। यह राशि दादरी के रहने वाले व्यक्ति की है। वह राशि के बारे में जरूरी दस्तावेज उपलब्ध न करा सके। जिस पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेश कुमार ने डीआरओ ब्रहमप्रकाश अहलावत को सूचना दी। जिसके बाद राशि को जब्त कर लिया गया। जब्त की राशि को सीज कर ट्रेजरी में रखवा दिया है।
बाईट - युद्धवीर सिंह, इंचार्ज, बरोटा चौकी।
वीओ -
दिल्ली से लेकर आने की बात कही, नहीं कर सके साबित...
48.90 लाख रुपये के साथ पकड़े गए दोनों लोगों ने राशि को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह मस्टर्ड ऑयल का काम करत है। यह राशि दिल्ली से लेकर आए थे। हालांकि जब पुलिस ने इसे साबित करने को कहा तो वह इसे लेकर कोई सबूत नहीं दे सके। जिस पर राशि को जब्त कर लिया गया।
बाईट - युद्धवीर सिंह, इंचार्ज, बरोटा चौकी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.