सोनीपत: पुलिस ने गोपालपुर से दो गाड़ियों में अवैध रूप से लाई गई शराब को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस की जांच में गाड़ियों में बरामद शराब का कोई कागजात नहीं मिला. शराब की पेटियों पर फॉर सेल इन छत्तीसगढ़ लिखा हुआ था. पुलिस में गोपालपुर निवासी एक व्यक्ति और दोनों गाड़ियों के चालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने पकड़ी फॉर सेल इन छत्तीसगढ़ टैग की शराब
सैदपुर चौकी इंचार्ज चांद कुमार ने बताया पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी. जब पुलिस टीम गोपालपुर पहुंची तो उन्हें किसी ने गुप्त सूचना दी कि गोपालपुर में मोबाइल टावर के पास दो गाड़ियों में अवैध शराब रखी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को आईसर केंटर और टाटा 407 खड़े मिले. दोनों में ही शराब भरी हुई थी.
पुलिस ने पकड़ी शराब से भरी गाड़ियां
ऐसे में पुलिस टीम ने मौके पर आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार को बुलाया. उसके बाद जांच करने पर केंटर में 230 पेटी शराब, टाटा 407 गाड़ी में 250 पेटी शराब बरामद की गई. पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- गैंगरेप के फर्जी मामले में महिला गिरफ्तार, साथी एसआई फरार
जांच में जुटी पुलिस
जांच करने पर टीम ने पाया कि गाड़ियों में शराब से संबंधित कोई कागजात नहीं मिला और शराब पर फॉ सेल इन छत्तीसगढ़ लिखा हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अवैध शराब तस्करी के मामले में पुलिस अभी और भी खुलासे कर सकती है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.