सोनीपत: अगवानपुर फाटक के पास पांची चौक पर मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर एक व्यक्ति से मारुति विटारा ब्रेजा लूट ली. पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. पुलिस कंट्रोल रूम से मामले की सूचना गन्नौर थाना और सिटी चौकी की पुलिस को मिली, जिसके बाद गन्नौर थाना इंचार्ज वजीर सिंह और सिटी चौकी इंचार्ज एएसआई कुलदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश शुरू की.
शिकायत में झज्जर के गांव गुढ़ा हाल पटेल नगर निवासी जोगेंद्र ने बताया कि वो प्राइवेट नौकरी करता है. मंगलवार रात वो अपने मामा के लड़के रविंद्र के साथ अपनी कार में बैठ कर पांची रोड पर टायर में हवा भरवाने आया था. हवा भरवाने के बाद जब वो पांची चौक गन्नौर पहुंचा तो पीछे से मोटरसाइकल पर सवार होकर आए युवकों ने उसकी कार को साइड से टक्कर मारी. जब उसने कार से नीचे उतरकर देखा तो अचानक 3 मोटरसाइकिल पर 5-6 युवक आ गए. पिस्तौल दिखाते हुए उसकी कार छीन ली और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जोगेंद्र की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी.
रविंद्र के मोबाइल से मिलती रही लोकेशन
जब बदमाश जोगेंद्र से कार छीन कर फरार हुए तो कार में रविंद्र का मोबाइल फोन छूट गया था. जिसका बदमाशों को पता नहीं चला. पुलिस रविंद्र के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर कार का पीछा करती रही. इसके साथ ही कार में लगे फास्टैग की मदद भी पुलिस को कार ढूंढने में मिली. जैसे-जैसे आरोपी टोल क्रॉस करते रहे उनकी जानकारी पुलिस को मिलती रही. ऐसे में पुलिस कार को ढूंढ निकालने में कामयाब रही. फिलहाल पुलिस बादमाशों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढे़ं:-फतेहाबाद पुलिस ने फरार चल रहे नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
इस बारे में गन्नौर में थाना प्रभारी वजीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने लुटी हुई कार उत्तर प्रदेश से बरामद कर ली है. बदमाशों को पकड़ने के पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.