सोनीपत: जिस चिलचिलाती धूप में लोग कूलर और पंखों के नीचे बैठने को मजबूर हैं, उस भीषण गर्मी में पुलिस के जवान सोनीपत राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर देश सेवा में जुटे हुए हैं. तपती हुई धूप में ये पुलिस नाके लगाकर लोगों को लॉकडाउन की पालना करवाने में जुटी हुई है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.
हर स्थिति में पुलिस के ये जवान अपनी ड्यूटी बखूबी कर रहे हैं. पुलिस की सख्ती के कारण ही प्रदेश में लॉकडाउन का पालन हो रहा है. जो लोग बिना काम के घर से बाहर निकल रहे हैं पुलिस उनके खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है लेकिन फिर भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. यू हीं सड़क पर टहलने निकल रहे हैं.
बता दें कि इस समय पूरी देश लॉकडाउन है. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पहले 21 दिन का लॉकडाउन किया था लेकिन देश में स्थिति नॉर्मल नहीं हुई तो सरकार ने फिर से 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. लॉकडाउन बढ़ने से पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गई है. पूरे देश में अबतक 450 से अधिक लोग कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं करीब 11 हजार लोग लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु