सोनीपत: सोनीपत जिले की सीआईए-1 स्टाफ पुलिस ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजी करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान प्रवीन निवासी मुरथल, जोगेंद्र निवासी पुरखास और रोहित सेक्टर-12 निवासी सोनीपत के रूप में हुई है.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 17 मई को जगपाल पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी विशाल नगर शहर सोनीपत ने थाना मुरथल में शिकायत दी थी. जगपाल ने कहा कि उनके पिता कोरोना पॉजिटिव है. अपने पिता के इलाज के लिए जगपाल ने प्रवीन से सम्पर्क किया और 6 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के 2 लाख 15 हजार रुपये दिए.
जगपाल ने कहा कि जब तक वो घर पहुंचा तो उनके पिता की मौत हो चुकी थी. इसलिए जगपाल ने वो इंजेक्शन वापस दे दिए और पैसे वापस मांगे. जिसपर आरोपी ने जगपाल को जान से मारने की धमकी दी. इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन तिन की रिमांड पर लिया है.