सोनीपत: बीती 3 जनवरी की रात सोनीपत के गांव अकबरपुर बरोटा में पत्नी की हत्या करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को सोनीपत से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते आरोपी ने अपनी पत्नी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद मृतका के मामा ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज होने के तुरंत बाद जांच शुरू की गई और बीती रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़िए: सोनीपत पुलिस ने देशद्रोह के मामले में पानीपत के युवक को किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए बरोटा चौकी इंचार्ज संदीप सिंह ने बताया कि गांव अकबरपुर बरोटा में जयपुर के रहने वाले शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम सतीश बताया जा रहा है जिसे जेल भेज दिया गया है.