ETV Bharat / state

सोनीपतः अवैध शराब और नशा तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान हुए कई खुलासे - खरखौदा गांजा शराब तस्करी

खरखौदा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी एवं अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

drug illicit liquor smuggling kharkhauda
मादक पदार्थ और अवैध शराब तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान हुए कई खुलासे
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 9:57 AM IST

सोनीपतः खरखौदा में मादक पदार्थ और अवैध शराब तस्करी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान मौके से पुलिस ने गांजा पत्ती और अवैध देशी शराब बरामद की है. खरखौदा पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

खरखौदा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी एवं अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी संजय उर्फ संदीप, नांगल कलां सोनीपत का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरखौदा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध गांजा पत्ती और शराब अपने जनरल स्टोर में रखे हुए है. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा.

ये भी पढ़ेंः नशे की गिरफ्त में पानीपत का राणा माजरा गांव, दो साल में 25 युवाओं की मौत

मौके से गांजा और अवैध शराब बरामद

पुलिस के मुताबिक मौके से जांच के दौरान आरोपी के स्टोर से 65 ग्राम अवैध गांजा पत्ती और करीब 285 पव्वे अवैध देशी शराब मिली है. इस घटना के बाद खरखौदा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकारा है.

'दिल्ली से लाता था गांजा'

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि इस अवैध गांजा पत्ती को वो नरेला (दिल्ली) से 400 रूपये में खरीदकर लाया था. वहीं अवैध शराब को खरखौदा से लेकर आया था. इस शराब को यहां खुदरा भाव में बेचकर मुनाफा कमाना था. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

सोनीपतः खरखौदा में मादक पदार्थ और अवैध शराब तस्करी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान मौके से पुलिस ने गांजा पत्ती और अवैध देशी शराब बरामद की है. खरखौदा पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

खरखौदा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी एवं अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी संजय उर्फ संदीप, नांगल कलां सोनीपत का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरखौदा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध गांजा पत्ती और शराब अपने जनरल स्टोर में रखे हुए है. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा.

ये भी पढ़ेंः नशे की गिरफ्त में पानीपत का राणा माजरा गांव, दो साल में 25 युवाओं की मौत

मौके से गांजा और अवैध शराब बरामद

पुलिस के मुताबिक मौके से जांच के दौरान आरोपी के स्टोर से 65 ग्राम अवैध गांजा पत्ती और करीब 285 पव्वे अवैध देशी शराब मिली है. इस घटना के बाद खरखौदा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकारा है.

'दिल्ली से लाता था गांजा'

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि इस अवैध गांजा पत्ती को वो नरेला (दिल्ली) से 400 रूपये में खरीदकर लाया था. वहीं अवैध शराब को खरखौदा से लेकर आया था. इस शराब को यहां खुदरा भाव में बेचकर मुनाफा कमाना था. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.