ETV Bharat / state

सोनीपत पुलिस ने पकड़े खूंखार अपराधी, लूट और हत्या के कई मामलों में थी तलाश

मंगलवार देर रात सोनीपत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने खरखोदा में एक राजकीय कॉलेज से 3 खतरनाक बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के इस मिशन में एक बदमाश ने खुद को गोली मार ली और मौके पर उसकी मौत हो गई.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 5:40 PM IST

सोनीपत: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खरखोदा के राजकीय कॉलेज में मंगलवार देर रात रेड मारी और दो बदमाशों मोहित उर्फ सन्नी और अभिषेक उर्फ शेखू को काबू कर लिया. वहीं कमरे में बैठे बदमाश मनीष ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने कमरे से एक महिला शबिना लश्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि इन बदमाशों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में हत्या के प्रयास और लूट के करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाश मनीष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है.

अर्पित जैन, एसएसपी

एएसपी डॉ. अर्पित जैन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सैदपुर चौकी के प्रभारी संजय कुमार सोमवार की रात को गश्त पर थे. इसी दौरान रात करीब ढाई बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पीपली के राजकीय कॉलेज में बने एक कमरे में बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना पाते ही चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर रेड की और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कमरे के बंद शटर को खुलवाने का प्रयास किया और अंदर मौजूद लोगों को सरेंडर करने का कहा.

पुलिस के कहने पर दो युवक कमरे से बाहर आ गए. जब इन दोनों की तलाशी जारी थी तो उसी समय पुलिस को कमरे के अंदर गोली चलने की आवाज सुनाई दी. पुलिस ने कमरे में पाया कि दिल्ली के रहने वाले मनीष ने खुद को गोली मार ली है. उसी दौरान पुलिस ने कमरे से एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक मनीष की मां

बता दें कि मृतक मनीष की मां का पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने मनीष का एनकाउंटर किया है और उसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही मृतक मनीष की मां ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर मनीष को नहीं पकड़वाया तो उसका एंकाउंटर कर देंगे.

फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर अभीषेक और सन्नी को पांच दिन की रिमांड पर ले लिया है. वहीं शबीना को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

सोनीपत: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खरखोदा के राजकीय कॉलेज में मंगलवार देर रात रेड मारी और दो बदमाशों मोहित उर्फ सन्नी और अभिषेक उर्फ शेखू को काबू कर लिया. वहीं कमरे में बैठे बदमाश मनीष ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने कमरे से एक महिला शबिना लश्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि इन बदमाशों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में हत्या के प्रयास और लूट के करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाश मनीष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है.

अर्पित जैन, एसएसपी

एएसपी डॉ. अर्पित जैन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सैदपुर चौकी के प्रभारी संजय कुमार सोमवार की रात को गश्त पर थे. इसी दौरान रात करीब ढाई बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पीपली के राजकीय कॉलेज में बने एक कमरे में बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना पाते ही चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर रेड की और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कमरे के बंद शटर को खुलवाने का प्रयास किया और अंदर मौजूद लोगों को सरेंडर करने का कहा.

पुलिस के कहने पर दो युवक कमरे से बाहर आ गए. जब इन दोनों की तलाशी जारी थी तो उसी समय पुलिस को कमरे के अंदर गोली चलने की आवाज सुनाई दी. पुलिस ने कमरे में पाया कि दिल्ली के रहने वाले मनीष ने खुद को गोली मार ली है. उसी दौरान पुलिस ने कमरे से एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक मनीष की मां

बता दें कि मृतक मनीष की मां का पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने मनीष का एनकाउंटर किया है और उसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही मृतक मनीष की मां ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर मनीष को नहीं पकड़वाया तो उसका एंकाउंटर कर देंगे.

फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर अभीषेक और सन्नी को पांच दिन की रिमांड पर ले लिया है. वहीं शबीना को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

NEWS BY - SANJEET CHOUDHARY, SONIPAT
SLUG -GANGESTER_ARRESTTED
FEED PATH - MAIL LINKS


सोनीपत के खरखोदा में गुप्त सूचना के आधार पर राजकीय कॉलेज, पीपली के पास स्थित
एक कमरे में रेड करने के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों मोहित उर्फ सन्नी व अभीषेक उर्फ शेखू को काबू कर लिया। इस दौरान अंदर कमरे में बैठे बदमाश मनीष ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कमरे से एक महिला शबीना लश्कर को भी काबू किया है। तीनों बदमाशों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में हत्या, हत्या के प्रयास व लूट के करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं। शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सिविल हास्पिटल, सोनीपत भिजवा दिया वहीं पकड़े गए दोनों बदमाशों को महिला सहित अपने कब्जे में ले लिया, जिनसे पूछताछ जारी है। वहीं मामले को एसपी प्रतिक्षा गोदारा व एएसपी डा. अर्पित जैन ने भी मौके का मुआयना किया। वहीं एसपी ने पुलिस को कमरे को सील करने के आदेश दिए।

एएसपी डा. अर्पित जैन ने थाना प्रभारी अरुण कुमार व चौकी प्रभारी संजय कुमार के साथ प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सैदपुर चौकी प्रभारी संजय कुमार सोमवार की रात को गश्त पर थे। इसी दौरान रात करीब ढाई बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पीपली के राजकीय कॉलेज के पास सैदपुर की सीमा में बने एक कमरे में बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना पाकर चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर रेड की। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कमरे के बंद शटर को खुलवाने का प्रयास किया और अंदर मौजूद लोगों को सरेंडर करने का कहा। जिस पर दो युवक बाहर आ गए। पुलिस जब इन दोनों की तलाशी ले रही थी, इसी दौरान पुलिस को कमरे के अंदर गोली चलने की आवाज सुनाई दी, आवाज सुनकर पुलिस जब अंदर पहुंची तो पाया कि एक युवक जोकि होलंबी कला, दिल्ली का रहने वाला करीब 22 वर्षीय मनीष था ने खुद को कनपटी पर गोली मार ली है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को इस दौरान कमरे से एक महिला भी मिली। पकड़े गए दो बदमाशों ने अपनी पहचान कटेवड़ा, दिल्ली निवासी अभीषेक उर्फ शेखू, पूठ कला दिल्ली निवासी सन्नी डबाब सहित एक महिला शबीना लश्कर निवासी सेक्टर 24, रोहिणी, दिल्ली निवासी के रूप में दी है। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से अभीषेक व सन्नी को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है वहीं शबीना को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बाईट - अर्पित जैन, एसएसपी
वहीं इस मामले में मृतक मनीष की माता ने पुलिस पर एनकाउंटर का आरोप लगाया।
बाईट - मृतक मनीष की मां...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.