ETV Bharat / state

गैंगस्टर दीपक मान की हत्या मामला: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का शार्प शूटर दीपांशु गिरफ्तार

Sonipat Police Arrested Dipanshu Gangster: सोनीपत पुलिस ने गैंगस्टर दीपक मान की हत्या मामले में लॉरेंस गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. हरियाणा पुलिस ने दीपांशु पर 5 हजार रुपये का का इनाम रखा था.

sonipat-police-arrested-dipanshu-gangster-lawrence-bishnoi-sharp-shooter-chotu-in-gangster-deepak-mann-murder-case
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का शार्प शूटर दीपांशु गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 16, 2023, 6:52 AM IST

सोनीपत: गैंगस्टर दीपक मान की हत्या मामले में स्पेशल टास्क फोर्स यूनिट ने लॉरेंस गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शार्प शूटर दीपांशु उर्फ छोटा के रूप में हुई है जो सोनीपत के नाहरी गांव का रहने वाला है. हरियाणा पुलिस ने दीपांशु पर 5 हजार रुपये का का इनाम रखा था. शार्प शूटर दीपांशु 1 अक्टूबर को बंबीहा गैंग के शूटर दीपक मान की गोलियों से भूनकर हत्या करने के मामले में चल रहा था.

बता दें कि बंबीहा गैंग के शार्प शूटर दीपक मान का शव सोनीपत में मिला था. दीपक को गोलियों से भूना गया था. फायरिंग करने वालों में दिपांशु का नाम भी था. जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का शार्प शूटर है. दिपांशु को शनिवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर मोनू डागर के कहने पर गैंगस्टर दीपक मान की गोलियों से भूनकर हत्या की गई थी. हत्या के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का शार्प शूटर दीपांशु फरार चल रहा था.

बता दें कि पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर दीपक मान की लाश हरसाना गांव सोनीपत के खेतों में मिली थी. गैंगस्टर के शरीर पर गोलियों के कई निशान मिले. दीपक मान पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला था. गैंगस्टर पर पंजाब में हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य दर्जन भर संगीन मुकदमे दर्ज थे. दीपक पंजाब पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर था. वो पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. दीपक देवेंद्र बंबीहा गैंग का मुख्य शूटर था.

सोनीपत: गैंगस्टर दीपक मान की हत्या मामले में स्पेशल टास्क फोर्स यूनिट ने लॉरेंस गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शार्प शूटर दीपांशु उर्फ छोटा के रूप में हुई है जो सोनीपत के नाहरी गांव का रहने वाला है. हरियाणा पुलिस ने दीपांशु पर 5 हजार रुपये का का इनाम रखा था. शार्प शूटर दीपांशु 1 अक्टूबर को बंबीहा गैंग के शूटर दीपक मान की गोलियों से भूनकर हत्या करने के मामले में चल रहा था.

बता दें कि बंबीहा गैंग के शार्प शूटर दीपक मान का शव सोनीपत में मिला था. दीपक को गोलियों से भूना गया था. फायरिंग करने वालों में दिपांशु का नाम भी था. जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का शार्प शूटर है. दिपांशु को शनिवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर मोनू डागर के कहने पर गैंगस्टर दीपक मान की गोलियों से भूनकर हत्या की गई थी. हत्या के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का शार्प शूटर दीपांशु फरार चल रहा था.

बता दें कि पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर दीपक मान की लाश हरसाना गांव सोनीपत के खेतों में मिली थी. गैंगस्टर के शरीर पर गोलियों के कई निशान मिले. दीपक मान पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला था. गैंगस्टर पर पंजाब में हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य दर्जन भर संगीन मुकदमे दर्ज थे. दीपक पंजाब पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर था. वो पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. दीपक देवेंद्र बंबीहा गैंग का मुख्य शूटर था.

ये भी पढ़ें- Gangster Deepak Mann Murder Case: पंजाब की जेल में बंद मोनू डागर ने कराई थी गैंगस्टर दीपक मान की हत्या, गोल्डी बराड़ ने दी थी 50 लाख की सुपारी

ये भी पढ़ें- Gangster Murder In Sonipat: हरियाणा में पंजाब के गैंगस्टर दीपक मान की गोली मारकर हत्या, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.