सोनीपत: गैंगस्टर दीपक मान की हत्या मामले में स्पेशल टास्क फोर्स यूनिट ने लॉरेंस गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शार्प शूटर दीपांशु उर्फ छोटा के रूप में हुई है जो सोनीपत के नाहरी गांव का रहने वाला है. हरियाणा पुलिस ने दीपांशु पर 5 हजार रुपये का का इनाम रखा था. शार्प शूटर दीपांशु 1 अक्टूबर को बंबीहा गैंग के शूटर दीपक मान की गोलियों से भूनकर हत्या करने के मामले में चल रहा था.
बता दें कि बंबीहा गैंग के शार्प शूटर दीपक मान का शव सोनीपत में मिला था. दीपक को गोलियों से भूना गया था. फायरिंग करने वालों में दिपांशु का नाम भी था. जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का शार्प शूटर है. दिपांशु को शनिवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर मोनू डागर के कहने पर गैंगस्टर दीपक मान की गोलियों से भूनकर हत्या की गई थी. हत्या के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का शार्प शूटर दीपांशु फरार चल रहा था.
बता दें कि पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर दीपक मान की लाश हरसाना गांव सोनीपत के खेतों में मिली थी. गैंगस्टर के शरीर पर गोलियों के कई निशान मिले. दीपक मान पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला था. गैंगस्टर पर पंजाब में हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य दर्जन भर संगीन मुकदमे दर्ज थे. दीपक पंजाब पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर था. वो पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. दीपक देवेंद्र बंबीहा गैंग का मुख्य शूटर था.