सोनीपत: लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए सोनीपत पुलिस सख्त नजर आ रही है. पुलिसकर्मी दिन-रात अपनी ड्यूटी पर तैनात है. जिलेभर में नाके और बेरिकेट लगाकर पुलिस वाहनों की जांच कर रही है.
ईटीवी भारत की टीम मुरथल थाना क्षेत्र में पहुंची है, जहां पर पुलिस लॉकडाउन के चलते लोगों पर सख्ती से पेश आ रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग 1 देश का सबसे लम्बा हाइवे है. इस हाईवे पर स्थित मुरथल थाने के एसएचओ सुमित सिंह खुद मुरथल चौक पर ड्यूटी पर तैनात है और तमाम नाकों पर गश्त कर रहे हैं.
ये भी जानें- लॉकडाउन बना प्रकृति के लिए वरदान, सबसे प्रदूषित शहरों की हवा भी हुई साफ
एसएचओ सुमित सिंह नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दे रहे हैं. लॉकडाउन की पालना ना करने वालों के वाहनों की जांच करने के बाद उनपर कार्रवाई भी की जा रही है. प्रतिदिन दर्जनभर वाहनों के चालान और इंपाउंड किए गए हैं. गैर जरूरी काम से घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर भी सख्ती बरती जा रही है.