ETV Bharat / state

'कृष्ण' से ठगबाज़ों ने कर दी ठगी, जानिए क्या है ये ठगी का हैरान करने वाला मामला - सोनीपत पुलिस

Sonipat News : क्या आपको भी लोन चाहिए. क्या आप भी सस्ते में लोन की तलाश में लगे हैं. अगर ऐसा है तो ये ख़बर आपके लिए है. आप फौरन इस ख़बर को पढ़कर सतर्क हो जाइए क्योंकि मार्केट में ऐसे ठगबाज़ एक्टिव है जो आपको सस्ते में लोन दिलाने के नाम पर चूना लगाने के लिए तैयार है. ऐसे ही एक मामले में सोनीपत में 'कृष्ण' के साथ हैरान करने वाली ठगी हो गई.

Sonipat News Kisan thagi Tractor Loan Scam Farmer Looted Loan Fraud Crime Haryana News
सोनीपत में किसान 'कृष्ण' से ठगी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 15, 2023, 7:03 PM IST

सोनीपत : हरियाणा में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोनीपत में भी ठगों की कमी नहीं है. रोज़ नए-नए तरीके आजमाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे ही एक मामले में ठगों ने किसानों को कम ब्याज़ पर लोन दिलाने के नाम पर हज़ारों रुपए ठग लिए.

क्या है पूरा मामला ? : बताया जा रहा है कि माजरी गांव में कृष्ण नाम का किसान एक ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहा था. ऐसे में कृष्ण के पास एक कॉल आता है जिसमें उसे कम ब्याज़ पर ट्रैक्टर का लोन दिलवाने की बात कही जाती है. कृष्ण को लगता है कि फायदे का सौदा है, इसलिए वो तुरंत हामी भर देता है. सामने वाला शख्स प्रोसेसिंग फीस जमा करवाने के लिए स्कैनर भेज देता है. किसान कृष्ण उसे 5 हजार 990 रुपये ट्रांसफर कर देता है. इसके बाद फोन करने वाला शख्स उन्हें कहता है कि उनके 5 लाख का चेक तैयार हो गया है और उन्हें लोन की पहली किस्त जमा करने के लिए कहता है. किसान कृष्ण इसके बाद 59 हजार 100 रुपए की पहली किस्त ठगबाज़ के बताए हुए खाते में ट्रांसफर कर देता है. कृष्ण का आरोप है कि इसके बाद ना तो उसे लोन के पैसे दिए गए और ना ही उसके पैसे वापस किए गए.

पुलिस ने किया केस दर्ज : जब किसान कृष्ण को लगा कि उसके साथ ठगी हो गई है तो उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने इसके बाद शिकायत के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी रवि कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि पुलिस ठगी करने वाले शख्स की तलाश कर रही है. इसके साथ ही जिस खाते में राशि ट्रांसफर की गई है, उसके बारे में भी जानकारी ली जा रही है

ये भी पढ़ें : साइबर ठगों के चंगुल में फंसा हरियाणा, गुरुगाम और सोनीपत में साइबर ठगों ने लोगों को लगाया लाखों का चूना, हो जाइए आप भी सावधान !

सोनीपत : हरियाणा में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोनीपत में भी ठगों की कमी नहीं है. रोज़ नए-नए तरीके आजमाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे ही एक मामले में ठगों ने किसानों को कम ब्याज़ पर लोन दिलाने के नाम पर हज़ारों रुपए ठग लिए.

क्या है पूरा मामला ? : बताया जा रहा है कि माजरी गांव में कृष्ण नाम का किसान एक ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहा था. ऐसे में कृष्ण के पास एक कॉल आता है जिसमें उसे कम ब्याज़ पर ट्रैक्टर का लोन दिलवाने की बात कही जाती है. कृष्ण को लगता है कि फायदे का सौदा है, इसलिए वो तुरंत हामी भर देता है. सामने वाला शख्स प्रोसेसिंग फीस जमा करवाने के लिए स्कैनर भेज देता है. किसान कृष्ण उसे 5 हजार 990 रुपये ट्रांसफर कर देता है. इसके बाद फोन करने वाला शख्स उन्हें कहता है कि उनके 5 लाख का चेक तैयार हो गया है और उन्हें लोन की पहली किस्त जमा करने के लिए कहता है. किसान कृष्ण इसके बाद 59 हजार 100 रुपए की पहली किस्त ठगबाज़ के बताए हुए खाते में ट्रांसफर कर देता है. कृष्ण का आरोप है कि इसके बाद ना तो उसे लोन के पैसे दिए गए और ना ही उसके पैसे वापस किए गए.

पुलिस ने किया केस दर्ज : जब किसान कृष्ण को लगा कि उसके साथ ठगी हो गई है तो उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने इसके बाद शिकायत के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी रवि कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि पुलिस ठगी करने वाले शख्स की तलाश कर रही है. इसके साथ ही जिस खाते में राशि ट्रांसफर की गई है, उसके बारे में भी जानकारी ली जा रही है

ये भी पढ़ें : साइबर ठगों के चंगुल में फंसा हरियाणा, गुरुगाम और सोनीपत में साइबर ठगों ने लोगों को लगाया लाखों का चूना, हो जाइए आप भी सावधान !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.