ETV Bharat / state

Sonipat News: बेनतीजा रही ग्रामीणों और टोल कर्मचारियों के बीच बैठक, बीजेपी नेताओं का धरना जारी, टोल कर्मियों में हुआ था विवाद - झरोठी टोल प्लाजा

Sonipat News: सोनीपत के झरोठी टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों और बीजेपी नेताओं के बीच टैक्स को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद बीजेपी नेताओं और टोल कर्मचारियों के बीच बैठक हुई. कोई समाधान नहीं निकले के बाद ग्रामीणों और बीजेपी नेताओं ने धरना शुरू कर दिया.

dispute in bjp leader and toll workers
dispute in bjp leader and toll workers
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 19, 2023, 11:08 AM IST

Updated : Sep 19, 2023, 12:33 PM IST

सोनीपत: खरखौदा झरोठी टोल प्लाजा पर बीजेपी नेताओं और ग्रामीणों का धरना जारी है. सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 334 बी झरोठी टोल प्लाजा पर सोमवार को बीजेपी नेताओं और टोल कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद ग्रामीणों ने बीजेपी नेताओं के साथ मिलकर टोल को फ्री करवाया था. तब पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और बीजेपी नेताओं को समझाकर धरना खत्म करवाया था और टोल को शुरू करवाया था.

ये भी पढ़ें- Haryana Toll Plaza: सोनीपत में टोल प्लाजा पर बवाल, टोल कर्मियों ने पति-पत्नी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पुलिस की मौजूदगी में आज दोनों पक्षों के बीच बैठक हुई, लेकिन कोई सहमति नहीं होने की वजह से बीजेपी नेताओं और ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया. सोनीपत पुलिस भी मौके पर तैनात हैं. बीजेपी नेताओं और ग्रामीणों की मांग है कि जब तक आसपास के गांवों के लिए टोल फ्री नहीं कर दिया जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. साथ ही आरोपी टोल प्लाजा कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की भी है.

बता दें कि सोमवार को मेरठ-झज्जर नेशनल हाईवे 334 बी के झरोठी टोल प्लाजा पर बीजेपी नेताओं और टोल कर्मचारियों के बीच टोल टैक्स को लेकर जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इसके अलावा देर रात बीजेपी नेताओं ने झरोठी टोल पर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर धरना दिया और टोल को फ्री करा दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बीजेपी नेताओं को समझा बुझाकर कर धरने से उठाया. इस बीच बीजेपी नेताओं और पुलिस के बीच तनातनी का माहौल भी देखने को मिला. बीजेपी जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा का आरोप है कि टोल कर्मचारी आम जनता के साथ बदतमीजी करते हैं. उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ भी हाथापाई की. जब ये लोग नेताओं के साथ और आसपास के ग्रामीणों के साथ ऐसा करते हैं, तो आम जनता के साथ इनका व्यवहार कैसा होगा.

बीजेपी नेता ने कहा कि टोल प्लाजा के आसपास के ग्रामीणों का टोल माफ होता है, लेकिन ये उनसे भी टोल वसूलते हैं. टोल ना देने पर बदतमीजी करते हैं. अगर टोल कर्मचारी ऐसा करेंगे, तो हम धरना समाप्त नहीं करेंगे. गांव झरोठ के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया ने कहा कि पहले टोल संचालक अच्छे से टोल चला रहा था, लेकिन पिछले कई दिनों से जिसके पास ये टोल आया है. वो और उसके कर्मचारी आम जनता व ग्रामीणों के साथ गलत तरीके से व्यवहार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Monu Manesar News: राजस्थान की जेल में बंद मोनू मानेसर को हरियाणा लाने की तैयारी में जुटी पुलिस, जानें क्या है वजह

उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पर महिलाओं के साथ बदतमीजी की जा रही है. जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है. मामले की जानकारी मिलते ही सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी व क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची और नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करके माहौल को शांत कराया और टोल दोबारा से शुरू करवाया. एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि दोनों पक्षों को कल मीटिंग के लिए बुलाया गया है, अब टोल चालू हो गया है.

सोनीपत: खरखौदा झरोठी टोल प्लाजा पर बीजेपी नेताओं और ग्रामीणों का धरना जारी है. सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 334 बी झरोठी टोल प्लाजा पर सोमवार को बीजेपी नेताओं और टोल कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद ग्रामीणों ने बीजेपी नेताओं के साथ मिलकर टोल को फ्री करवाया था. तब पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और बीजेपी नेताओं को समझाकर धरना खत्म करवाया था और टोल को शुरू करवाया था.

ये भी पढ़ें- Haryana Toll Plaza: सोनीपत में टोल प्लाजा पर बवाल, टोल कर्मियों ने पति-पत्नी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पुलिस की मौजूदगी में आज दोनों पक्षों के बीच बैठक हुई, लेकिन कोई सहमति नहीं होने की वजह से बीजेपी नेताओं और ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया. सोनीपत पुलिस भी मौके पर तैनात हैं. बीजेपी नेताओं और ग्रामीणों की मांग है कि जब तक आसपास के गांवों के लिए टोल फ्री नहीं कर दिया जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. साथ ही आरोपी टोल प्लाजा कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की भी है.

बता दें कि सोमवार को मेरठ-झज्जर नेशनल हाईवे 334 बी के झरोठी टोल प्लाजा पर बीजेपी नेताओं और टोल कर्मचारियों के बीच टोल टैक्स को लेकर जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इसके अलावा देर रात बीजेपी नेताओं ने झरोठी टोल पर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर धरना दिया और टोल को फ्री करा दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बीजेपी नेताओं को समझा बुझाकर कर धरने से उठाया. इस बीच बीजेपी नेताओं और पुलिस के बीच तनातनी का माहौल भी देखने को मिला. बीजेपी जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा का आरोप है कि टोल कर्मचारी आम जनता के साथ बदतमीजी करते हैं. उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ भी हाथापाई की. जब ये लोग नेताओं के साथ और आसपास के ग्रामीणों के साथ ऐसा करते हैं, तो आम जनता के साथ इनका व्यवहार कैसा होगा.

बीजेपी नेता ने कहा कि टोल प्लाजा के आसपास के ग्रामीणों का टोल माफ होता है, लेकिन ये उनसे भी टोल वसूलते हैं. टोल ना देने पर बदतमीजी करते हैं. अगर टोल कर्मचारी ऐसा करेंगे, तो हम धरना समाप्त नहीं करेंगे. गांव झरोठ के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया ने कहा कि पहले टोल संचालक अच्छे से टोल चला रहा था, लेकिन पिछले कई दिनों से जिसके पास ये टोल आया है. वो और उसके कर्मचारी आम जनता व ग्रामीणों के साथ गलत तरीके से व्यवहार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Monu Manesar News: राजस्थान की जेल में बंद मोनू मानेसर को हरियाणा लाने की तैयारी में जुटी पुलिस, जानें क्या है वजह

उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पर महिलाओं के साथ बदतमीजी की जा रही है. जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है. मामले की जानकारी मिलते ही सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी व क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची और नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करके माहौल को शांत कराया और टोल दोबारा से शुरू करवाया. एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि दोनों पक्षों को कल मीटिंग के लिए बुलाया गया है, अब टोल चालू हो गया है.

Last Updated : Sep 19, 2023, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.