सोनीपत: खरखौदा झरोठी टोल प्लाजा पर बीजेपी नेताओं और ग्रामीणों का धरना जारी है. सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 334 बी झरोठी टोल प्लाजा पर सोमवार को बीजेपी नेताओं और टोल कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद ग्रामीणों ने बीजेपी नेताओं के साथ मिलकर टोल को फ्री करवाया था. तब पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और बीजेपी नेताओं को समझाकर धरना खत्म करवाया था और टोल को शुरू करवाया था.
पुलिस की मौजूदगी में आज दोनों पक्षों के बीच बैठक हुई, लेकिन कोई सहमति नहीं होने की वजह से बीजेपी नेताओं और ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया. सोनीपत पुलिस भी मौके पर तैनात हैं. बीजेपी नेताओं और ग्रामीणों की मांग है कि जब तक आसपास के गांवों के लिए टोल फ्री नहीं कर दिया जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. साथ ही आरोपी टोल प्लाजा कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की भी है.
बता दें कि सोमवार को मेरठ-झज्जर नेशनल हाईवे 334 बी के झरोठी टोल प्लाजा पर बीजेपी नेताओं और टोल कर्मचारियों के बीच टोल टैक्स को लेकर जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इसके अलावा देर रात बीजेपी नेताओं ने झरोठी टोल पर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर धरना दिया और टोल को फ्री करा दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बीजेपी नेताओं को समझा बुझाकर कर धरने से उठाया. इस बीच बीजेपी नेताओं और पुलिस के बीच तनातनी का माहौल भी देखने को मिला. बीजेपी जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा का आरोप है कि टोल कर्मचारी आम जनता के साथ बदतमीजी करते हैं. उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ भी हाथापाई की. जब ये लोग नेताओं के साथ और आसपास के ग्रामीणों के साथ ऐसा करते हैं, तो आम जनता के साथ इनका व्यवहार कैसा होगा.
बीजेपी नेता ने कहा कि टोल प्लाजा के आसपास के ग्रामीणों का टोल माफ होता है, लेकिन ये उनसे भी टोल वसूलते हैं. टोल ना देने पर बदतमीजी करते हैं. अगर टोल कर्मचारी ऐसा करेंगे, तो हम धरना समाप्त नहीं करेंगे. गांव झरोठ के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया ने कहा कि पहले टोल संचालक अच्छे से टोल चला रहा था, लेकिन पिछले कई दिनों से जिसके पास ये टोल आया है. वो और उसके कर्मचारी आम जनता व ग्रामीणों के साथ गलत तरीके से व्यवहार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पर महिलाओं के साथ बदतमीजी की जा रही है. जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है. मामले की जानकारी मिलते ही सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी व क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची और नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करके माहौल को शांत कराया और टोल दोबारा से शुरू करवाया. एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि दोनों पक्षों को कल मीटिंग के लिए बुलाया गया है, अब टोल चालू हो गया है.