सोनीपत: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. सोनीपत में कोरोना की चेन नहीं टूट रही है. सोनीपत में शुक्रवार को भी कोरोना के 148 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. इसकी पुष्टि डीसी श्याम लाल पूनिया ने की है.
उन्होंने कहा कि सोनीपत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 148 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. नए मामलों के आने के बाद सोनीपत में कोरोना के 7,216 केस हो गए हैं. उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोविड-19 के मिले नए पॉजिटिव मरीजों में 39 महिला मरीज भी शामिल हैं.
नए पॉजिटिव केस जिला के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में दर्ज किए गए है. बता दें कि कोरोना के मामले में सोनीपत हरियाणा में तीसरे स्थान पर है. नए मामलों के आने के बाद सोनीपत के रिकवरी रेट में गिरावट आई है. सोनीपत का रिकवरी रेट इस समय 81 फीसदी के आसपास है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में ग्राम चौकीदारों ने मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन